अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों (US Election 2020) के शुरुआती नतीजे बताते हैं कि कई राज्यों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कड़ी चुनौती है. फ़्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडन पर संभावित रूप से निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, एरिज़ोना, ओहायो, टेक्सास और नॉर्थ कैरोलाइना के परिणामों पर काफ़ी कुछ निर्भर करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को चुनाव से पहले हुए मतदान में 10 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना वोट दिया था जो अमेरिकी इतिहास में एक सदी में सबसे ज्यादा मतदान है. राष्ट्रपति पद के अलावा कांग्रेस पर किसका क़ब्ज़ा होगा यह भी देखना दिलचस्प होगा. व्हाइट हाउस के साथ-साथ रिपब्लिकन्स सीनेट में बरकरार रहना चाहते हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रारंभिक काउंटिंग में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मिशिगन, जॉर्जिया, कंसास और वर्जीनिया में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कोलोराडो, कोलंबिया, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, उत्तर कैरोलिना, ओहियो, न्यू हैम्पशायर, पेंसिल्वेनिया और टेक्सास पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) की पकड़ मजबूत है. बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए और बाइडेन ने 191 इलेक्टोरल वोट जीते लिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 117 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. फ्लोरिडा में अभी भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है. यहां दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.

स्विंग स्टेट पर टिकी निगाहें

डोनाल्ड ट्रंप पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएं और जॉर्ज बुश सीनियर का इतिहास ना दोहराएं जो कि 1992 के चुनाव में दोबारा राष्ट्रपति नहीं बन पाए थे. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए स्विंग स्टेट को जीतना जरूरी होता है. यही राज्य आपकी किस्मत का अंतिम फैसला करते हैं. स्विंग स्टेट उन राज्यों को कहा जाता है जिनके मतदाता का रुझान बदलता रहता है, यानी कभी वो डेमोक्रेट उम्मीदवार को चुनते हैं तो कभी रिपब्लिकन को.

ये हैं स्विंग स्टेट

स्विंग स्टेट में जॉर्जिया, टेक्सस, ओहयो, विस्कोनिस, मिनिसोटा, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और नेवाडा शामिल हैं. स्विंग स्टेट में कांटे की टक्कर के होने के अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी कई राज्यों में आगे बताई जा रही है. ये वो राज्य है जहां डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने काफी प्रचार किया है. वैसे ऐसा नहीं है कि ट्रंप बाइडेन से पीछे हैं. कई राज्यों में ट्रंप को समर्थन हासिल है. जानकार बताते हैं 9 राज्य ऐसे हैं जहां पर डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को बढ़त हासिल है.

जीत के दावे

वहीं, दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर भरोसा जताया कि जनता उन्हें दूसरा मौका जरूर देगी. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देशभर में हम अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. शुक्रिया!' ट्रंप भारी मतदान से बेहद खुश हैं और उनका मानना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पूरी दुनिया की निगाहें 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाह है. भारत के लिए भी यह चुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं. लिहाजा, भारत यही चाहेगा कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से सत्ता में आएं. हालांकि, चीन और उसके जैसे अन्य देश यह कतई नहीं चाहेंगे. चीन के खिलाफ ट्रंप बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं.

यहां नौकरी रही मुद्दा

मालूम हो कि अमेरिका का राष्ट्रपति वही बनता है जिसके पास कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में से 270 इलेक्टोरल वोट हों. अमेरिकी चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही उम्मीदवारों के लिए मिशिगन राज्य निर्णायक माना जा रहा है, यहां पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग स्टेट मिशिगन में सबसे संवेदनशील मुद्दा नौकरी है, इसीलिए मिशिगन में ट्रंप ने नौकरियों को लेकर अपनी कोशिशों का बखान किया और बाइडेन पर चीन को लेकर निशाना साधा था.