Twitter New CEO: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर की बागडोर किसी और को थमा सकते हैं. एलन मस्क ने हाल ही में कहा कि वह किसी भी कंपनी के सीईओ नहीं बनना चाहते हैं, चाहे वह टेस्ला हो या ट्विटर. एक रिपोर्ट के दौरान मस्क ने कहा, "सच कहूं तो मैं किसी कंपनी का CEO नहीं बनना चाहता हूं" वहीं ट्विटर के को फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) से भी लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या वह ट्विटर के अगले सीईओ बन सकते हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसका जवाब भी दे दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स रॉकेट साइंस और टेस्ला में इंजनियरिंग के लिए मैं जिम्मेदार हूं, जो इसे सफल बनाता है. लेकिन जब एक CEO के रूप में आप काम करते हैं तो आपको बिजनेस के सेंटर के रूप में देखते हैं. 

जैक डोर्सी बनेंगे Twitter के नए CEO?

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) से एक ट्विटर यूजर ने पूछा, "क्या आप ट्विटर के सीईओ का पोस्ट स्वीकार करेंगे?" जिसके जवाब में जैक ने इससे इंकार कर दिया. 

 

ट्विटर को कम समय देना चाहते हैं मस्क

एलन मस्क ने कहा कि वह हमेशा के लिए ट्विटर के सीईओ नहीं बने रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझसे ट्विटर पर अपना समय कम करने और समय के साथ ट्विटर को चलाने कि लिए किसी और को ढूंढने की उम्मीद की जा रही है. टेस्ला बोर्ड के पूर्व सदस्य जेम्स मर्डोक (James Murdoch) के अनुसार, मस्क Tesla के सीईओ के रूप में पद छोड़ने के बारे में भी सोच रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इन्वेस्टर्स को है इस बात की चिंता

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्वेस्टर्स ने मस्क (Elon Musk) की मल्टीटास्क की क्षमता पर चिंता व्यक्त की है. उनकी चिंता है कि क्या वाकई में मस्क वैध रूप से कई कंपनियों को चलाने के लिए अधिक बोझ ले रहे हैं. Twitter पर फैले विवाद के बीच मस्क ने इस हफ्ते अमेरिका में दो कानूनी मामलों का सामना किया.