X पर आई Adult content के लिए ये नई पॉलिसी, ऐसे मिलेगा यूजर्स को फायदा
X (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करके यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे दी है. एक्स ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है. इन पॉलिसी को सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लाया गया है. इसमें बताया गया है की यूजर्स अब सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं.
फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI
X (Twitter) new feature: लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करके यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे दी है. एक्स ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है. इन पॉलिसी को सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लाया गया है. एक्स ने अपने नियमों में कुछ खंड जोड़े हैं, जिससे यूजर्स को ऑफिशियली प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा मिल गई है. हालांकि, X की इस फैसिलिटी में कुछ शर्तें भी हैं. इसमें बताया गया है की यूजर्स अब सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं. आइये जानते है पूरी खबर.
X (Twitter) ने दी Adult content पोस्ट करने की सुविधा
X Safety के ऑफिशियल X अकाउंट से ट्वीट करके बताया गया है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है. ट्वीट में कहा गया है कि अपने नियमों में ज्यादा स्पष्टता लाने और इन सेक्टर्स के इंफोर्स्मेंट में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए ये पॉलिसीज शुरू की गई हैं. ये नीतियां कंपनी की पिछली सेन्सिटिव मीडिया और हिंसक स्पीच के रूल्स को रीप्लेस कर रही हैं.
AI जनरेटेड वीडियो और फोटो की भी फैसिलिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि X के नए रूल में AI-जनरेटेड वीडियो और फोटो की सुविधा भी है. X में लंबे समय से कई सारे एक्टिव NSFW (Not Safe work for community) कम्युनिटी शामिल हैं. हालांकि, नई पॉलिसी के साथ सोशल नेटवर्क ने इनफॉर्मल तरीके से लोगों को Adult content पोस्ट करने की अनुमति दी है.
X ने अपने पेज पर क्या कहा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elon Musk ने X पर पहले ही NSFW कम्युनिटीज के साथ फॉर्मली एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने का एक्पेरीमेंट कर लिया है. X के पेज के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि यूजर्स को सेक्स रिलेटेड कंटेंट बनाने में, डिस्ट्रीब्यूट करने में और कन्ज्यूम करने में सक्षम होना चाहिए. सेक्सुअल एक्सप्रेशन, विजुअल या लिखित, क्रिएटिव एक्सप्रेशन का एक वैलिड तरीका हो सकता है.
11:39 AM IST