tokyo paralympics 2020 india latest news in hindi: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) का आज समापन हो गया है. भारती खिलाड़ियों ने इस साल रिकॉर्डतोड़ मेडल जीतने का कारनामा किया. पांच गोल्ड मेडल के साथ भारत ने कुल 19 मेडल जीते. ओलिंपिक या पैरालिंपिक किसी भी खेलों में भारत को एक संस्करण में इतने मेडल इससे पहले कभी नहीं आए थे. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी रहीं जिन्होंने दो मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. अवनि लेखरा रविवार को टोक्यो पैरालंपिक के समापन समारोह के दौरान भारतीय दल की ध्वजवाहक रहीं. उन्होंने तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ाने का काम किया. अवनि लेखरा का यह वीडियो देखकर पूरे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने का काम कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने भी किया खिलाड़ियों को सलाम

भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक को हमेशा याद रखा जाएगा. ये सभी खेलों के प्रति जुनून के लिए खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे. भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक मिलाकर कुल 19 पदक जीते हैं. दुनिया भर से आए खिलाड़ियों ने समापन समारोह में हिस्सा लिया जिसका अंत शानदार तरीके से किया गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अवनि लेखरा बनीं एक पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी 

समापन समारोह के दौरान भारतीय दल में 11 प्रतिभागी शामिल हुए थे. अवनि लेखरा 2012 में हुई कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गयी थी, जिसके बाद से उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त है. लेखरा खेलों के एक संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनसे पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी खेलों के एक ही चरण में कई पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे.