tokyo paralympics 2020 india latest news in hindi: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का कमाल जारी है.भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक मेडल जीतने में सफलता हासिल कर रहे हैं. शनिवार को प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 (Badminton Men's Singles SL3) इवेंट में गोल्ड जीतकर पूरी दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया है. इसी इवेंट में भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी का माहौल है. ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल ब्रेथेल के खिलाफ फाइनल मैच में प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की. 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात देकर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने भारत के नाम चौथा गोल्ड मेडल दर्ज करा लिया. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में खेले गए दूसरे मैच में मनोज सरकार ने जापान के फुजीहारा को हराया. मनोज सरकार ने जापान के फुजिहारा डेसुके को हराकर ब्रॉन्ज जीता. फुजिहारा डेसुके को इससे पहले सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने हरा चुके थे.  27 मिनट तक चले इस रोमांच गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया इस तरह मनोज ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

भारत के पास आ चुके हैं कुल 17 मेडल

इससे पहले आज ही के दिन शूटर मनीष नरवाल ने भारत को तीसरा गोल्ड दिलाने का कारनामा किया था. भारत इस टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में अब तक कुल 17 मेडल जीत चुका है. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) के इतिहास में यह भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने की सबसे बड़ी संख्या है. इस साल टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात मेडल जीता था. वहीं टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में अब तक 17 मेडल आ चुके हैं.