Tokyo Paralympics latest news in hindi: टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. भारत ने मंगलार को एक और मेडल अपने नाम किया. इस तरह अब तक टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल आठ मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतकर भारत के खाते मं आठवां मेडल जोड़ने का काम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबितक सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana)  ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीता. सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana)  ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी. क्वालीफिकेशन में 575 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाले मनीष नरवाल हालांकि फाइनल में सातवां स्थान ही हासिल कर पाए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

शूटिंग में भारत ने जीता दूसरा मेडल

सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) टॉप तीन में जगह बनाने के लिए शुरू से ही संघर्षरत थे. उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा जिससे वह पिछड़ गये थे लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा जबकि इसमें चीन के झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाये. चीन ने हालांकि फाइनल में दबदबा बनाये रखा. मौजूदा चैंपियन चाओ यांग (237.9 पैरालंपिक रिकार्ड) ने स्वर्ण और हुआंग झिंग (237.5) ने रजत पदक जीता.

भारत का यह वर्तमान खेलों में निशानेबाजी में दूसरा पदक है. 

पैरालंपिक खेलों में पहली बार भारत ने जीते दो गोल्ड मेडल

अवनि लेखरा और सुमित अंतिल ने इतिहास रचते हुए टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में गोल्ड मेडल हासिल किया. ऐसा पहली बार हुआ जब टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में दो भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता हो. अवनि ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में  स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो सुमित ने भाला फेंक की एफ-64 स्पर्धा में गोल्ड जीतने का कारनामा किया.