Saudi Aramco Q2 Results: सऊदी अरब के तेल उत्पादक सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने दूसरी तिमाही में लगभग चार गुना मुनाफा कमाया. कंपनी ने तेल की कीमतों में वृद्धि और मांग में सुधार के चलते उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरामको ने कहा कि इस परिणाम में ग्लोबल लेवल पर कोरोना प्रतिबंधों में राहत, वैक्सीनेशन प्रोग्राम, प्रोत्साहन के आपयों और प्रमुख बाजारो में इकोनॉमिक गतिविधियों के बढ़ने से लाभ मिला है.

ग्लोबल रिकवरी का मिला लाभ 

अरामको के सीईओ अमीन नासर (Aramco CEO Amin Nasser) ने एक बयान में कहा, हमारे दूसरी तिमाही के परिणाम दुनिया भर में ऊर्जा की मांग में मजबूत बढ़त को दर्शाते हैं, और 2021 की दूसरी छमाही में अपने नतीजों में अधिक लचीले हैं, क्योकि ग्लोबल रिकवरी गति पकड़ रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

चौगुना बढ़ा लाभ

30 जून को खत्म होने वाली छमाही में अरामको का शुद्ध लाभ बढ़कर 95.47 अरब रियाल (25.46 अरब डॉलर) हो गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 24.62 रियाल था.

गौरतलब है कि विश्लेषकों का मानना था कि Saudi Aramco को इस तिमाही में 23.2 बिलियन का फायदा होगा.

Aramco के सीईओ ने एक अर्निंग कॉल में बताया कि साल के अंत तक वैश्विक तेल की मांग 99 मिलियन बैरल प्रति दिन और अगले साल 100 मिलियन बैरल तक पहुंचने की उम्मीद थी, अरामको अभी भी अपनी क्षमता को 13 मिलियन बैरल दिन तक बढ़ाने के लिए काम कर रही है.

कंपनी ने अपने लक्ष्य के ही अनुरूप दूसरी तिमाही में 18.8 बिलियन डॉलर का लाभांश (Dividend) घोषित किया है, जिसका भुगतान तीसरी तिमाही में किया जाएगा.

दूसरी तेल कंपनियों ने भी किया बढ़िया प्रदर्शन

Aramco के अलावा अन्य तेल कंपनियों ने भी हाल के हफ्तों में मजबूत परिणामों की सूचना दी है. एक्सॉन मोबिल (Exxon Mobil) ने पिछले महीने कहा था कि दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध आय एक साल पहले 1.08 अरब डॉलर या 26 सेंट प्रति शेयर के नुकसान की तुलना में 4.69 अरब डॉलर या 1.10 डॉलर प्रति शेयर पर आई थी. रॉयल डच शेल (Royal Dutch Shell) ने भी एक साल पहले के 638 मिलियन डॉलर की आय की तुलना में 5.53 अरब डॉलर की समायोजित आय के साथ दो साल से अधिक समय में अपने उच्चतम तिमाही लाभ की सूचना दी थी.