Tokyo Paralympics 2020 Latest news in hindi: टोक्यो पैरालिंपिक-2020 (Tokyo Paralympics 2020) में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल के बाद अब एथलीट निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने पुरुष हाई जंप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का कारनामा किया है. निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई. उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई. इसके बाद वह तीसरे राउंड में असफल रहे, जिसके बाद उन्हें सिल्वर लेकर संतोष करना पड़ा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 2.15 मीटर का जंप किया. हालांकि, निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की हाई जंप लगाकर एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया. अमेरिका के विसे डलास हाई जंप में तीसरे स्थान पर रहे. भारत के लिए आज का दिन टोक्यो पैरालिंपिक-2020 (Tokyo Paralympics 2020) में बेहद खास रहा है. भारती खिलाड़ी रविवार को दो मेडल जीतने में सफल रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद कुमार (Nishad Kumar) की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए. इस जीत के बाद उन्होंने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए  निषाद कुमार को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है! निषाद कुमार के पुरुषों की ऊंची कूद T47 में रजत पदक जीतने से बेहद खुश हूं. वह उत्कृष्ट कौशल के साथ एक उल्लेखनीय एथलीट हैं. उन्हें बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी देश भर से निषाद को बधाइयां दी जा रही है.

भाविनाबेन पटेल ने भी रचा इतिहास

इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने इतिहास रचते हुए आज दिन में सिल्वर मेडल जीता था. भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को पहला मेडल दिलाया. फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था. जहां भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह देश को मेडल दिलाने में सफल रहीं.