Elon Musk Twitter Poll: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका समर्थन किया और पोल (poll) में यस (Yes) ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट दिए. दरअसल, एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यूजर्स से इस फैसले पर राय मांगी थी. एलन मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था और सवाल था कि क्या उन्हें टेस्ला में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए. 

पोल पर मिला ये रिस्पॉन्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर धड़ल्ले से इस पोल पर यूजर्स के रिएक्शन आए. इस पोल पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया और फाइनल रिजल्ट की बात करें तो इस पोल को ज्यादातर यूजर्स ने Yes पर क्लिक किया. इस लिहाज से ट्विटर के यूजर्स को लगता है कि एलन मस्क को टेस्ला में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Corona Vaccine for Children: अमेरिका में 5 से 11 साल के बच्चों को भी मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दी फाइनल मंजूरी

एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है

बता दें कि एलन मस्क की कुल संपत्ति 338 बिलियन डॉलर है. 300 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले वे दुनिया और इतिहास के पहले शख्स हैं. दूसरे नंबर पर एमेजॉन के जेफ बेजोस हैं जिनकी कुल संपत्ति 202 अरब डॉलर है.