स्विट्जरलैंड के दावोस में दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक पंचायत कही जाने वाली वर्ल्ड इकॉनॉमी फोरम (WEF) की 50वीं सालाना चल रही है. बैठक में दुनियाभर के नेता और उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. आर्थिक मसलों पर चर्चा के लिए यह दुनिया में सबसे बड़ा मंच है. इस मौके पर ज़ी बिज़नेस भी ग्राउंड जीरो से पल-पल के अपडेट आप तक पहुंचा रहा है. दावोस में ज़ी बिज़नेस की एग्जिक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल भी कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि बजट (#BUDGET2020ZEE) को लेकर कॉरपोरेट्स की क्या उम्मीदें हैं और ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को क्या फैसले लेने चाहिए? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस (#ZeeBusinessatDavos) भी दावोस से लग्जरी कार सेगमेंट की लीडिंग कंपनी मर्सिडीज के सहयोग से आपके लिए सीधे पल-पल की रिपोर्ट लाएगा. 24 जनवरी तक होने वाली इस बैठक का हर एक्शन आप लाइव देख सकेंगे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर. 

स्वाति खंडेलवाल की TCS इंडिया के COO एन गणपति सुब्रमणियम से बातचीत

IT सेक्टर के लिए कैसा है माहौल?

  • IT सेक्टर के लिए माहौल काफी अच्छा.
  • क्लाइंट भी IT सेक्टर में ग्रोथ को लेकर आश्वस्त.
  • US-चीन के बीच ट्रेड डील होने से फायदा.
  • BREXIT पर स्थिति साफ होने से यूरोप में ग्रोथ बढ़ेगी.
  • IT सेक्टर के लिए फिलहाल दिक्कतें नहीं.
  • डिजिटाइजेशन, ट्रांसफॉर्मेशन से फायदा होगा.

IT सेक्टर पर ब्रेक्जिट का क्या होगा असर?

  • यूरोप कारोबार में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद.
  • BREXIT पर स्थिति साफ होने से फायदा होगा.
  • यूरोप कारोबार में 15-20% ग्रोथ की उम्मीद.
  • हेल्थकेयर, लाइफसाइंस, रिटेल में अच्छी ग्रोथ आएगी.
  • BFSI सेगमेंट में अभी भी थोड़ा दबाव रहेगा.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में ज्यादा निवेश कर रहे हैं.
  • IT सेक्टर में इनोवेशन ग्रोथ का सबसे बड़ा ट्रिगर.

बजट से क्या हैं उम्मीदें?

  • बजट में ग्रोथ पर ज्यादा फोकस रहने की उम्मीद.
  • इंडस्ट्री ने अपनी मांग सरकार को सौंपी.
  • सरकार ने इंडस्ट्री की दिक्कतों पर ध्यान देने की बात कही.

आयशर मोटर्स के CEO सिद्धार्थ लाल से खास बातचीत

भारत में फिलहाल ऑटो सेक्टर पर दबाव

  • ऑटो सेक्टर में सुस्ती को संभावनाओं की तरह देख रहे हैं.
  • कंपनी का फोकस दुनिया के अन्य बाजारों पर.
  • 5-6 साल में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट बढ़ा.
  • मौजूदा साल में एक्सपोर्ट 100% से ज्यादा बढ़ा.
  • भारत में ऑटो सेक्टर के हालात जल्द सुधरने की उम्मीद.
  • लागत कम करने और निवेश करने पर फोकस करेंगे.

ऑटो मार्केट में सुस्ती जारी

  • सितंबर 2020 तक ऑटो सेक्टर में सुस्ती जारी रहेगी.
  • BS-VI नियम लागू होने से सुस्ती जारी रहेगी.
  • BS-VI लागू होने से गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी.
  • कीमतें बढ़ने से मांग में कमजोरी रहने की आशंका.
  • अक्टूबर के बाद हालात सुधरने की उम्मीद.

बजट में किस पर रहेगा जोर?

  • बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर में और निवेश करना जरूरी.
  • बजट में पॉलिसी को लेकर भी कुछ बदलाव करना चाहिए.
  • पॉलिसी में बदलाव करके कारोबार आसान करना चाहिए.
  • छोटे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी में बदलाव जरूरी.
  • GDP, मैन्युफैक्चरिंग में धीमेपन से घबराना नहीं चाहिए.

अलिशा मूपेन, डिप्टी MD, एस्टर डीएम हेल्थ

बजट, इकोनॉमी से क्या हैं उम्मीदें?

  • भारत में कारोबार विस्तार पर ज्यादा जोर.
  • हेल्थकेयर सेगमेंट में बड़े बदलाव करने होंगे.
  • मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर रहेगा.
  • ज्यादा लोगों तक हेल्थ सर्विस पहुंचाने की जरूरत.
  • सस्ती हेल्थ सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाए.