Covid-19 Third wave: क्या आपने भी मान लिया है कि कोरोना (Covid-19) अब खत्म हो रहा है? क्या भारत से कोरोना का संकट खत्म हो चुका है? क्या अब दोबारा देश में कोरोना का खतरा नहीं होगा? अगर आप ऐसा सोचने वालों में हैं तो संभल जाओ... कोरोना (Coronavirus latest update) लौट रहा है. और भी खतरनाक होकर लौट रहा है. लापरवाही नहीं, सुरक्षा में ही समझदारी है. समझदार हैं तो इशारा काफी है. क्योंकि, इन दिनों कोरोना (Corona wave in Britain, Russia, China) फिर से ब्रिटेन, रूस और चीन में अपना कहर बरपा रहा है. साल 2020 वाले दिन लौट रहे हैं. चीन में हाहाकार मचा है. रूस में मौत का तांडव हो रहा है. 

कोरोना वायरस के पैटर्न को समझिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन, रूस चीन, और सिंगापुर जैसे देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत को अभी से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, कोरोना वायरस के पैटर्न (Covid-19 pattern) को समझना जरूरी है. भारत के लिए अप्रैल से लेकर जून तक का समय ज्यादा खतरनाक होता है. चाहे साल 2020 हो या फिर साल 2021, इन महीनों में ही कोरोना ने भारत में तबाही मचाई थी. वहीं, नवंबर से फरवरी के महीने में कोरोना ब्रिटेन, रूस, इटली, सिंगापुर और चीन जैसे देशों में हावी रहता है. इसलिए संभलना जरूरी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

और खतरनाक हो रहा है वायरस

करीब दो साल पहले शुरू हुए कोरोना वायरस के कहर के बाद वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) ही संजीवनी के रूप में सामने आई. कई देशों में वैक्सीन के दम पर पुराने दिन लौट रहे हैं. लेकिन, फिर भी वायरस के वेरिएंट (Covid-19 new variant) बदलने से काफी नुकसान हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में रूस, ब्रिटेन, चीन, सिंगापुर, यूक्रेन और पूर्वी यूरोप सहित कई देशों में घातक वायरस सिर उठाता दिख रहा है. 

आया वायरस का नया वेरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक, सबसे ज्यादा Covid-19 के मामले ब्रिटेन और रूस में आए हैं. ब्रिटेन में 17 जुलाई के बाद से पहली बार 50,000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. UK Health Security एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट सबसे खतरनाक रहा है. लेकिन, अब डेल्टा का ही सब-लाइनेज AY.4.2 (New Delta Coronavirus subvariant AY 4.2) वेरिएंट सामने आया है. इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

रूस में मौत का तांडव

रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या (Covid-19 new cases) तेजी से बढ़ रही है. महामारी की शुरुआत से अब तक मॉस्को में मरने वालों की संख्या अपने शीर्ष पर पहुंच जाएगी. बढ़ते मामलों को देखते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मॉस्को (Moscow) में एक हफ्ते के लिए 'पेड हॉलिडे' का ऐलान किया है. रूस के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस की शुरुआत से अब तक मौतों की संख्या 723,000 पर पहुंच चुकी है. यह मौत होने का रिकॉर्ड आंकड़ा है.

चीन में सैकड़ों उड़ानें रद्द, स्कूल बंद

सिंगापुर (Singapore covid-19 cases) में कोविड-19 के 3,439 नए मामले दर्ज किए. अस्पतालों में कुल 1,613 कोविड मरीज भर्ती हैं. इनमें से 346 गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें ऑक्सीजन सप्लीमेंट की जरूरत पड़ रही है. वहीं, चीन में बढ़ते कोरोना वायरस (China covid-19 Cases) मामलों के चलते अधिकारियों ने स्कूलों को बंद और सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है. वायरस के नए प्रकोप को देखते हुए चीन ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.