जब आप देश से बाहर किसी दूसरे देश में होते हैं तो कई देशों यहां तक कि विकसित देशों में भी आपके साथ नस्लीय भेदभाव भी हो सकता है. चाहे आप आम भारतीय हों या देश की कोई हस्ती. विदेश में ऐसी स्थिति का सामना आपको भी करना पड़ सकता है. ताजा मामला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला का है. अनन्या ने ट्विटर पर ताजा अनुभव को शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट swanky LA restaurant से बाहर निकाल दिया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 साल की सिंगर, उद्यमी और मेंटल हेल्थ एडवोकेट अनन्या ने इसे शेयर करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनसे नस्लीय भेदभाव करते हुए टिप्पणी की और हमें बाहर निकाल दिया. वह अपनी मां और अपने भाई के साथ डिनर करने गई थीं. उन्होंने कहा उस स्टाफ ने हमारे साथ बेहद बुरा बर्ताव किया. 

अपने ट्वीट में ScopaRestaurant को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि रेस्टोरेंट ने सचमुच मेरे परिवार और मैंने उनके परिसर से बाहर फेंक दिया. इतना रेसिस्ट. बेहद दुखद है. आपको सच में अपने कस्टमर्स के सात अच्छे से पेश आना चाहिए. यह सही नहीं है. अनन्या ने आगे लिखा कि जोशुआ सिल्वरमैन नाम का एक स्टाफ बेहद असभ्य नस्लवादी मानसिकता वाला था. अनन्या ने अपनी मां के साथ रेस्टोरेंट के बाहर डिनर के लिए तीन घंटे का इंतजार किया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अनन्या के भाई आर्यमान बिड़ला ने भी आरोप लगाया कि नस्लवाद की यह वास्तविक घटना थी. हमें तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा. उन्होंने अपनी कमेंट में कहा कि नस्लवाद मौजूद है और वास्तविक है. अविश्वसनीय @ScopaRestaurant. इस घटना की निंदा करते हुए कई हस्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए अनन्या का समर्थन किया है.