2018 में 120 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हैकिंग के हमलों के बाद भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है, जहां दुनिया में हैंकिंग के सबसे अधिक प्रयास होते हैं. एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लाउड डिलिवरी नेटवर्क प्रदाता अकमाई टेक्नॉलजीज की 'स्टेट ऑफ इंटरनेट/सिक्युरिटी' रिपोर्ट के नए संस्करण के मुताबिक, प्रत्येक हमले में किसी व्यक्ति या कंप्यूटर द्वारा किसी अकाउंट को चुराने या यूजरनेम या पासवर्ड जनरेट करने के लिए लॉग इन किया गया. 

साइबर हमलों के मामले में कनाडा तीसरे नंबर पर है. अमेरिका में 2018 में कुल 1,252 हैंकिंग के प्रयास दर्ज किए गए, जबकि भारत में 120 करोड़ और कनाडा में 102 करोड़ मामले दर्ज किए गए. 

अकमाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन हमलों में विभिन्न सेक्टर्स को निशाना बनाया गया, जिसमें मीडिया और एंटरटेनमेंट से लेकर रिटेल और गेमिंग प्रमुख रहे. हैकरों ने बड़े वीडियो और एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को निशाना बनाया, ताकि वेरिफाइड अकाउंट का एक्सेस गुप्त बाजारों में जाकर बेचा जा सके.