Why Mosquito bites me  more: मच्छर काटना सामान्य सी बात है, लेकिन कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा कि मुझे ज्यादा मच्छर काटता है. कुछ लोग ये भी कहते हैं उसका खून मीठा है, इसलिए ज्यादा मच्छर काटता है. क्या ये बातें महज कहने-सुनने की हैं या फिर इसकी कोई सच्चाई भी है. कई साइंस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मच्छर का काटना आपके जिन्स के ऊपर निर्भर करता है. इसके अलावा भी कई कई फैक्टर हैं जिसको लेकर साइंस का अपना एक विचार है. अगर आपको भी लगता है कि मच्छर ज्यादा काटता है तो संभलने की जरूरत है, क्योंकि यह बीमारी का वाहक भी होता है.

एल्कोहॉल  ज्यादा पीने और गहरे रंग से आकर्षण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइंस का मानना है कि जो लोग एल्कोहॉल ज्यादा पीते हैं उनके शरीर में इथेनॉल की मात्रा बढ़ जाती है जिससे मच्छर आकर्षित होते हैं. एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, मच्छर गहरे रंगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. अगर आपने सफेद कपड़ा पहना है तो वे कम आकर्षित होंगे. वहीं, काला, लाल, नीला, पीला जैसे कलर पहनने पर वे ज्यादा आकर्षित होंगे.

'O' ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा परेशानी

कुछ मेडिकल साइंटिस्ट का ये भी मानना है कि जिनका ब्लड ग्रुप 'O' होता है उनके खून के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. ऐसे लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. इसके अलावा शरीर की गंध, पसीने की महक जैसे फैक्टर्स से भी मच्छर प्रभावित होते हैं. अगर आपकी स्किन साफ रहेगा तो मच्छर कम आकर्षित होंगे. अगर आपकी स्किन पर बैक्टीरिया मौजूद है, जो दिखाई नहीं देते हैं, तो मच्छर ज्यादा आकर्षित होंगे.

C02 ज्यादा रिलीज करने पर भी आकर्षित होते हैं

मेडिकल साइंस का ये भी मानना है कि मच्छर कार्बन डाय-ऑक्साइड के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं को ज्यादा मच्छर काटते हैं. दरअसल गर्भवती महिलाएं सामान्य की तुलना में ज्यादा C02 रिलीज करती हैं.