The Kerala Story शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म ने शानदार ओपनिंग की है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म को पहले ही दिन दर्शकों का खूब प्‍यार मिला है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि वीकेंड में भी ये फिल्‍म जबरदस्त कमाई करने वाली है. बता दें कि द केरल स्‍टोरी फिल्‍म केरल की 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. आइए बताते हैं कि पहले दिन इस फिल्‍म ने कितने करोड़ कमाए.

जानिए पहले दिन कितनी की कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार The Kerala Story फिल्‍म को लेकर शुक्रवार की शाम और रात के शो की ऑक्‍यूपेसी से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म ने धमाकेदार ओपनिंग की है. पहले दिन के आंकड़े पूरी इंडस्ट्री के लिए आंखें खोलने वाले हैं. द केरल स्‍टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ का बिजनेस किया. ऐसे में ये निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि फिल्‍म वीकेंड में भी काफी अच्‍छी कमाई करेगी.

ट्रेलर के बाद से हो रहा था विरोध

बता दें कि फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्‍म को लेकर इतना विरोध हुआ कि सुप्रीम कोर्ट तक में याचिकाएं लगना शुरू हो गईं. हालांकि 2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा था कि सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करेगा. अगर फिल्‍म को चुनौती देनी ही है तो सबूतों के साथ इसे चुनौती दें. 

सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट

द केरल स्‍टोरी फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार लड़कियों को इस्‍लाम कुबूल करवाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया भेज दिया गया. इस आंकड़े को लेकर काफी विवाद हो रहा है.सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्‍म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म से विवादित 10 सीन को काटा गया है.

पीएम मोदी ने भी किया जिक्र

द केरल स्‍टोरी फिल्‍म का जिक्र शुक्रवार को अपने कर्नाटक दौरे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि 'बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें