The Kerala Story Box Office Collection: देश के कुछ राज्यों में विरोध के बाद भी हर जगह धमाल मचा रही है. 7वें दिन भी फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. आतंकवाद और धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने गुरुवार को 12 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक 80.86 करोड़ रु. का अबतक का कलेक्शन कर लिया है. जानें कितनी हुई गुरुवार को कमाई ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार,'द केरल स्टोरी' ने गुरुवार को 12 करोड़ के आसपास ही कमाई की है. अब, द केरल स्टोरी का कुल कलेक्शन लगभग 80.86 करोड़ रु.'द केरला स्टोरी' को लेकर तमाम विवादों के बीच फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी.

जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन The Kerala Story शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये और रविवार को 16 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये और मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक द केरला स्टोरी का बजट 40 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने अपने 6 दिन में ही 68.86 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म फिल्म को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को हिंसा भड़काने वाली बताते हुए राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है. फिल्म भारत के चार राज्यों में टैक्स फ्री है. जिनमें  मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा शामिल है. ये है फिल्म की कहानी 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की कहानी केरल की लड़कियों पर है. जिन्हें बहला कर किसी तरह इस्लाम कबूल करा कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेज दिया गया. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दावा किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.