AC, फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन वगैरह ऐसी तमाम चीजें हैं, रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गई हैं. जब भी आप कोई इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खरीदने जाते हैं तो इनके प्राइस, फीचर्स और क्‍वालिटी के साथ एक चीज जरूर देखते होंगे और वो है इसकी स्‍टार रेटिंग. प्रोडक्‍ट पर मौजूद स्‍टार रेटिंग (Star Rating) का सीधा संबन्‍ध आपकी जेब से होता है क्‍योंकि ये उस इलेक्ट्रॉनिक सामान से होने वाली बिजली की खपत के बारे में बताता है. लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ये रेटिंग देता कौन है और कैसे पता चलेगा कि रेटिंग सही है या नहीं? यहां जानिए इसके बारे में.

कौन देता है प्रोडक्‍ट को रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट पर रेटिंग देने का काम ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (Bureau of Energy Efficiency- BEE) की ओर से किया जाता है. इतना ही नहीं, BEE की ओर से इस रेटिंग को हर साल अपडेट भी किया जाता है. स्टार रेटिंग से अंदाजा लगाया जाता है कि जिस प्रोडक्‍ट को आप खरीद रहे हैं, वो कितनी बिजली की खपत करेगा. आमतौर पर 5 स्‍टार रेटिंग वाला प्रोडक्‍ट थोड़ा महंगा होता है क्‍योंकि ये माना जाता है कि ये बिजली की खपत कम करेगा.

क्‍यों हर साल अपडेट होती है रेटिंग

इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनियां हर साल तकनीक को सुधार करती हैं ताकि उनके प्रोडक्‍ट को और भी बेहतर बनाया जा सके और उनके बिजली की खपत को भी कम से कम किया जा सके. यही वजह है कि एक ही कंपनी का कोई प्रोडक्ट एक साल पुराने प्रोडक्ट से ज्यादा बेहतर हो जाता है. ऐसे में BEE हर साल प्रोडक्‍ट की रेटिंग को अपडेट करती है.

कैसे पता करें स्‍टार रेटिंग असली है या नकली

आजकल हर चीज में फ्रॉड के मामले आ रहे हैं, इसलिए कस्‍टमर्स रेटिंग को लेकर भी कन्‍फ्यूजन में रहते हैं कि ये असली है भी या नहीं. अगर आप भी कोई इलेक्‍ट्रॉनिक सामान लेने जा रहे हैं, तो रेटिंग की जांच करने के लिए अपने स्‍मार्टफोन में BEE की आधिकारिक ऐप डाउनलोड कर लें. इस ऐप में आपको हर तरह के प्रोडक्‍ट की कैटेगरी दिख जाएगी. इसमें जब आप अपने पसंद का प्रोडक्ट चुनेंगे तो उसमें सभी कंपनियों की रेटिंग दिख जाएगी. इसके बाद आप जो प्रोडक्‍ट खरीद रहे हैं, उसे इसमें सर्च करके प्रोडक्‍ट की रेटिंग को जांच सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें