MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को पांच विकेट से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) विजेता बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांचवीं बार CSK ने ये खिताब अपने नाम किया है. हालांकि इस IPL में जिन बातों की सबसे अधिक चर्चा रही, उसमें ये भी रहा कि IPL16 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. इस बात की लगातार संभावना जताई जा रही थी, IPL के बाद धोनी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में IPL की ट्रॉफी उठाने के बाद जब धोनी से इस बारे में जब पूछा गया, तो एक बड़ा ऐलान कर दिया. धोनी का ये जवाब सभी CSK और क्रिकेट फैंस को थोड़ी राहत दे सकता है.

रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने कही ये बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने मैच के बाद कहा, "यदि आप स्थिति को देखें, तो रिटायरमेंट अनाउंस करने का ये सबसे अच्छा समय है. मेरे लिए काफी आसान होगा थैंक्यू बोलकर रिटायर हो जाना. लेकिन इससे कहीं मुश्किल होगा, अगले 9 महीने तक मेहनत करना और अगला IPL खेलना. मेरे शरीर के लिए मुश्किल होगा. लेकिन CSK के फैंस की तरफ से मुझे जो प्यार मिला, उसके लिए एक और  आईपीएल सीजन खेलना फैंस को एक गिफ्ट देने जैसा होगा. उन्होंने (फैंस ने) मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मुझे कुछ करना होगा."

 

धोनी ने आगे कहा, "यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है. यह यहीं से शुरू हुआ और सभी लोग मेरा चिल्ला रहे थे. मेरे लिए चेन्नई में भी ऐसा ही नजारा था. लेकिन अच्छा होगा कि मैं वापस आऊं और जितना हो सके, खेल सकूं. जिस तरह का क्रिकेट मैं खेलता हूं, उन्हें लगता है कि वे वह क्रिकेट खेल सकते हैं. इसमें कुछ भी रूढ़िवादी नहीं है और मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं."

धोनी के लिए कैसा रहा IPL16

धोनी (MS Dhoni) ने इस आईपीएल (IPL 2023) में 12 पारियों में 104 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 की औसत से 182 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ ये रन बनाए हैं. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 * था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें