सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के बारे में आजकल रोज़ कुछ न कुछ खबर आ ही जाती है. एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण (acquisition) किया है, ट्विटर कुछ ज़्यादा ही चर्चा में है. मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के दावे किये है. साथ की कंपनी के खर्च कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी भी की है. लेकिन इस कदम का उल्टा असर नज़र आ रहा है. #RIPTwitter हो रहा है ट्विटर पर ही ट्रेंड.

#RIPTwitter हो रहा है ट्रेंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार सुबह लोगों की नींद खुलते ही ट्विटर पर बचे हुए कर्मचारियों की कथित तौर पर इस्तीफा देने की खबर सामने आई. साथ में ये भी खबर आ रही है की ट्विटर ने ऐसी हालत देखते हुए अपने सारे ऑफिस बंद कर दिए हैं. कहा जा रहा है की इन्हें दुबारा 21 नवंबर को खोला जाएगा. इससे पहले ऐसी खबर आई थी की छंटनी के बाद मस्क के हिसाब का काम करने के लिए बचे हुए कर्मचारियों को 12 से 14-15 घंटे काम करने की ज़रूरत पड़ रही थी. 

 

बया जा रहा है की कर्मचारियों को काम को लेकर दी गयी समय सीमा और ऑफिस के वातावरण को ज़्यादा स्ट्रिक्ट बनाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच ट्विटर पर कई यूजर्स ट्विटर के बंद होने की भी अटकले लगा रहे हैं. आलम ये रहा की सोमवार सुबह से ही #RIPTwitter का ट्रेंड चल रहा है.

 

 

 

बता दें की मस्क ने लम्बे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने की बात को मस्क ने सही ठहराते हुए कहा था की कम्पनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा था. इस स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा और कोई उपाय नहीं था. ट्विटर को अप्रैल-जून की तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था.