भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है और हम किसानों पर. हर तरह की मुसीबतों के बाद भी किसान हम तक अन्न पहुंचाते हैं. उनके इस योगदान को देखते हुए हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 23 दिसंबर 1902 को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary charan singh) का जन्म हुआ था जिन्हें किसानों के सबसे बड़े मसीहा के रूप में जाना जाता है और इसलिए साल 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाने का फैसला किया गया था.

राष्ट्रीय किसान दिवस क्यों मनाया जाता हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन है उनके जन्मदिन को ही किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित के लिए अपने राजनीतिक सफर में किसानों के हक की आवाज उठाई और देश के सबसे बड़े पद पर काबिज होने के बाद भी किसानों के लिए सुधारात्मक कार्य करते रहे. चौधरी चरण सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने किसानों के उत्थान के लिए कई काम किए यही वजह है कि चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है. किसान दिवस मनाने की परंपरा 2001 से शुरू हुई जो आज तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 

किसानों का योगदान

भारत दुनिया की आज की तारीख में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का सबसे अधिक योगदान होता है क्योंकि देश में जाने वाले जितने भी नागरिक हैं उन्हें भोजन की खाद्य सामग्री कृषि के कामों से ही प्राप्त होती है. ऐसे में अगर किसी भी देश में किसान ना हो तो उस देश के नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा और साथ में देश की अर्थव्यवस्था भी काफी नीचे चली जाएगी. भारत आज दुनिया का एक उभरता हुआ कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है यहां पर 60% जनसंख्या कृषि के कामों में लगी हुई है. 

लोगों को किया जाता है जागरूक

23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने के साथ ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में किसानों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. किसानों और अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाता है. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सरकार किसानों के हित के लिए नई नीतियों की घोषणा करती है. 

भारत सरकार की किसान योजनाएं

भारत सरकार की किसान संबंधित कई प्रकार की योजनाओं का संचालन देश भर में हो रहा हैं. जैसे कि-

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

बीज योजना

किसान सम्मान निधि योजना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना