Unique Gift Ideas for Mother’s Day 2023: बुढ़ापा जीवन की वो स्‍टेज है जिससे हर किसी को कभी न कभी गुजरना है. आपको जन्‍म देकर काबिल बनाने वाले माता-पिता जब बुजुर्ग होते हैं, तो उन्‍हें आपसे किसी चीज की नहीं, बस प्‍यार की उम्‍मीद होती है. ऐसे में उन्‍हें खुशी देने का कोई भी मौका हमें नहीं छोड़ना चाहिए. आने वाले संडे यानी 14 मई को मदर्स डे (Mother’s Day 2023) है. ये दिन मां के जीवनभर के त्‍याग, प्रेम और समर्पण के प्रति उनका शुक्रिया अदा करने का दिन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां हमारे जीवन के लिए जो कुछ भी करती है, उसके लिए हम कभी मां को थैंक्‍यू नहीं बोलते. इस खास दिन पर आप मां के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे आपकी मां को ये अहसास हो कि आप उनके नि:स्‍वार्थ प्रेम और त्‍याग को कितना समझते हैं और उनसे कितना प्रेम करते हैं. अगर आपकी मां बुजुर्ग हैं, तो उन्‍हें इस बार कुछ ऐसी चीज गिफ्ट करें, जो उनके दिल को छू जाए और वो इमोशनल हो जाएं.

तीर्थयात्रा पर ले जाएं

बुजुर्ग मां के लिए सबसे अच्‍छा गिफ्ट है कि इस मदर्स डे पर आप उन्‍हें किसी तीर्थयात्रा पर लेकर जाएं. आप बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्‍नाथपुरी, द्वारिका, रामेश्‍वरम आदि जगहों का प्रोग्राम बना सकते हैं. अभी मदर्स डे के लिए काफी समय बाकी है, ऐसे में आप बहुत आसानी से रिजर्वेशन वगैरह करवा सकते हैं. अगर आप कहीं बहुत दूर नहीं जा सकते, तो उन्‍हें हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, चित्रकूट, वृंदावन, उज्‍जैन, नासिक आदि जो भी धार्मिक जगह आपके आसपास हो, वहां ले जा सकते हैं. इससे उन्‍हें काफी अच्‍छा महसूस होगा.

उनकी किसी अधूरी ख्‍वाहिश को पूरा करें

मां जीवनभर अपने बच्‍चे के लिए काफी कुछ करती है. बच्‍चों को खुश रखने के लिए अपनी इच्‍छाओं को दबा लेती है. लेकिन अब जब आप बड़े हो चुके हैं, सामर्थ्‍यवान हो चुके हैं, तो अब आपको उनकी ख्‍वाहिशों को न सिर्फ समझना चाहिए, बल्कि उसे पूरा भी करना चाहिए. मदर्स डे मां की विश को पूरा करने के लिए बेस्‍ट दिन है. इस दिन मां के किसी की किसी ऐसी ख्‍वाहिश को पूरा करने का प्रयास करें, जिसकी उम्‍मीद भी उन्‍हें किसी से न हो. यकीन मानिए, जब ये गिफ्ट आप उन्‍हें देंगे, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे. 

खास बनाने के लिए ये तरीका भी बेस्‍ट

मां को क्‍या-क्‍या पसंद है, इसके बारे में आपको अच्‍छी तरह से मालूम होगा. अभी से मां की पसंद की लिस्‍ट बना लें और इस बार मदर्स डे की सुबह से लेकर रात तक सब कुछ मां की पसंद का करें. खाने, पीने की चीजें भी उनकी ही पसंद की होनी चाहिए. हो सके तो उनके लिए खुद कुक करें. शाम के समय आप उनके करीबियों और दोस्‍तों को बुलाकर एक अच्‍छी सी गेट टुगेदर कर सकते हैं. उस गेट टुगेदर के बीच एक वीडियो चलाएं जिसमें आपके बचपन के समय से लेकर अब तक के तमाम फोटो मां के साथ हों और बैकग्राउंड में मां को लेकर एक अच्‍छा सा सॉन्‍ग चल रहा हो. मां के प्रति प्रेम जताने के आपके ये प्रयास उन्‍हें इमोशनल कर देंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें