Mastodon vs Twitter: Elon Musk की ओर से Twitter का टेकओवर लगातार चर्चा और विवादों में बना हुआ है. मस्क तेजी से प्लेटफॉर्म के नियमों में बदलाव कर रहे हैं. वहीं, ब्लू टिक देने के लिए हर महीने 8 डॉलर चार्ज करने की अपनी शर्त पर वो सख्ती से अड़े हुए हैं. इसके अलावा भी कई बड़े बदलाव प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहे हैं. लेकिन एक और दिलचस्प चीज हो रही है, वो है ट्विटर से माइग्रेशन. बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर प्लेटफॉर्म छोड़कर जा रहे हैं और दूसरे ऑप्शन ढूंढ रहे हैं. ऐसे में ट्विटर के खिलाफ एक अल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म है, जो पिछले एक हफ्ते में सबसे बड़ा ऑप्शन बनकर उभरा है, वो है- Mastodon. इस प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यूजर्स बढ़ रहे हैं और इसके सर्च रिजल्ट भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आप भी इस प्लेटफॉर्म के बारे में जान लीजिए और अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म को टेस्ट करना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं कि आप इसके लिए साइन अप कैसे कर सकते हैं.

Mastodon क्या है? (What is Mastodon)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी शुरुआत 2016 में ही हुई थी. इसकी शुरुआत फाउंडर जर्मनी के Eugene Rochko ने की थी. ट्विटर पर जैसे आप पोस्ट 'Tweet' करते हैं, वैसे ही यहां पोस्ट करने को 'Toot' कहा जाता है, और वो इसलिए क्योंकि ट्विटर का मैस्कट जैसे चिड़िया है, वैसे ही इसका मैस्कट हाथी है. और Toot हाथी के सूंड़ से निकलने वाली आवाज को कहते हैं.

ये भी पढ़ें: Twitter पर बनाया है पैरोडी अकाउंट, तो हो जाएगा सस्‍पेंड; जान लें Elon Musk का नया एलान

ट्विटर के मुकाबले Mastodon को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म ओपन सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड है. यानी कि कोई एक कंपनी या सर्वर इसे कंट्रोल नहीं करता, बल्कि दुनियाभर में फैले हुए यूजर्स अलग-अलग सर्वर से इसे चलाते हैं. यहां यूजर या तो अपनी कोई नई कम्युनिटी होस्ट कर सकते हैं, या फिर पहले से मौजूद कोई दूसरी कम्युनिटी जॉइन कर सकते हैं. यहां यूजर अलग-अलग सर्वर मैनेज करते हैं- जोकि अलग-अलग थीम पर हो सकते हैं. सर्वर आपको कम्युनिटी के बारे में जानकारी देता है. एक सर्वर पर कितने यूजर्स हैं, इसकी भी डीटेल दिखती है. यूजर अपनी सेटिंग्स चेंज करके एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर भी जा सकते हैं. 

इसका यूजर इंटरफेस दिखने में थोड़ा-थोड़ा इंडियन सोशल मीडिया कंपनी KOO प्लेटफॉर्म जैसा है. हालांकि, इसे थोड़ा और कॉम्पलिकेटेड माना जा रहा है. लेकिन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का कहना है कि कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद उन्हें Mastodon कहीं बेहतर ऑप्शन लग रहा है. इस ऐप पर ऐड्स भी नहीं होते हैं. वहीं एक पोस्ट के साथ आपको कई फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने फिर बढ़ाई भारतीयों की टेंशन! अब Twitter Blue के लिए भारतीयों को भी भरना होगा पैसा, खुद बताया कब से लगेगा चार्ज

Mastodon पर साइन अप कैसे करते हैं? (How to sign up on Mastodon)

Mastodon का ऐप आपको Google Play Store और Apple App Store पर मिल जाएगा. 

- आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद 'Get Started' बटन पर क्लिक करना होगा. 

- इसके बाद आपको एक सर्वर चूज करना होगा. आपको कई सारे सर्वर दिखेंगे, आप एक साथ कई चूज कर सकते हैं. अगर आप कोई खास सर्वर ढूंढ रहे हैं तो ऊपर सर्च बार में सर्च भी कर सकते हैं.

- इसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन पर एग्रीमेंट देना होगा. 

- यहां से आपसे एक यूनीक ID बनाने को कहा जाएगा, जिसमें आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और एक यूजरनेम, जो प्लेटफॉर्म पर सबको दिखाई देगा, वो भरना होगा.

- अब 'Next' पर क्लिक करें. इसके बाद आपका अकाउंट यूज करने के लिए रेडी है. 

अब आप यहां से अपना प्रोफाइल रिफाइन कर सकते हैं. बायो, प्रोफाइल पिक्चर वगैरह लगा सकते हैं और फिर एक्स्प्लोर फॉलो सहित सारे फीचर्स यूज कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें