गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इसी के साथ ही Air Conditioner की डिमांड भी बढ़ने लगी है. ऐसे में बाजार में कई कंपनियों के AC तमाम आकर्षक फीचर्स और ऑफर्स के साथ मौजूद हैं. अगर आपको भी इस साल नया एसी खरीदना है तो इतनी वैरायटी के बीच कन्‍फ्यूजन हो सकता है. इसलिए आपको यहां हम कुछ ऐसी बेसिक बातों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें आपको एयर कंडीशनर खरीदते समय जरूर चेक करना चाहिए. 

कमरे के आार को रखें याद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब भी आप एसी खरीदने जाएं तो अपने कमरे का साइज ध्‍यान में रखें और उसकी जरूरत के हिसाब से ही एयरकंडीशन खरीदें. मतलब आपका कमरा छोटा है तो उसमें 1 टन का एसी काम कर सकता है, मीडियम साइज का कमरा है तो 1.5 टन का एसी चाहिए होगा और अगर हॉल में लगाना है तो 2 कम से कम टन का एसी चाहिए होगा. जरूरत के हिसाब से एसी खरीदें.

स्‍टार रेटिंग पर गौर करें

एसी खरीदते समय स्‍टार रेटिंग पर भी नजर डालें. ज्‍यादा रेटिंग वाले एसी थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन ये आगे आपके लिए बिजली की बचत करके आपका पैसा बचाते हैं. अगर आपके यहां एसी का इस्‍तेमाल 4 से 5 महीने तक और 7 से 8 घंटे से ज्‍यादा होता है तो आपको कम से कम 5 स्‍टार रेटिंग वाला एसी खरीदना चाहिए. अगर एसी को कभी-कभी चलाते हैं या 2 से 3 घंटे के लिए चलाते हैं तो कम स्‍टार रेटिंग वाला भी देख सकते हैं.

विंडो एसी या स्प्लिट एसी

एसी में दो तरह के मिलते हैं. विंडो और स्प्लिट एसी. विंडो एसी सस्‍ता पड़ता है, लेकिन इसका शोर थोड़ा ज्‍यादा होता है. लेकिन इसके जरिए आप पैसे बचा सकते है. विंडो एसी लगवाने के लिए कमरे में बड़ी खिड़की होनी जरूरी है. अगर आपके कमरे में बड़ी खिड़कियां नहीं हैं, तो स्प्लिट एसी खरीदना सही फैसला होगा. स्प्लिट एसी लगाने पर कमरा ज्यादा खूबसूरत नजर आता है.

इन्‍वर्टर एसी या नॉन इन्‍वर्टर

अब बाजार में इन्‍वर्टर एसी और नॉन इन्‍वर्टर एसी बिकते हैं. इनमें से कौन सा बेहतर है, इसको लेकर भी लोगों को कन्‍फ्यूजन होता है. इन्वर्टर एसी ज्यादा बेहतर कूलिंग के साथ कम बिजली की खपत करते हैं. लेकिन ये अधिकतर स्प्लिट एसी होते हैं और थोड़े महंगे होते हैं. अगर आपके यहां एसी का इस्‍तेमाल अच्‍छा खासा है, तो इसे खरीदना बेहतर होगा.

अच्‍छे से छानबीन करके खरीदें

बाजार में एसी को लेकर पहले अच्‍छे से छानबीन करें. अलग-अलग कंपनियों के फीचर्स, कीमत और गारंटी-वारंटी को देखें. उसकी सर्विस को लेकर जानकारी जुटाएं. फाइनल डिसीजन लेने से पहले एक बार पसंद किए गए प्रोडक्‍ट की ऑनलाइन कीमत को चेक करें. कई बार सेम फीचर्स वाला प्रोडक्‍ट बाजार में महंगा मिलता है. सारी चीजों को जांचने परखने के बाद खरीदें.