एक कमरे में लगाओ यह AC, घूम-घूम कर हर कमरे को ठंडा रखेगा; टेक्नोलॉजी जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे
Best AC for Summers: मार्केट में कई कंपनियां पोर्टेबल एसी बेचती हैं, जिसमें कई नामी कंपनियां भी हैं. इसमें लॉयड और ब्लू स्टार जैसी कंपनियां है. देखें बेस्ट एसी, जो आपके हर कमरे को घूम-घूमकर ठंडा कर देगा.
Best AC for Summers: दिल्ली-NCR समेत देश के कई कोने में गर्मी का मौसम आ चुका है. (Best ACs) ऐसे में लोग घर से निकलने में बच रहे हैं और अच्छा AC की तलाश में हैं. लेकिन क्या आपने पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में सोचा है? ये नए AC किसी भी कमरे के किसी भी कोने में रखे जा सकते हैं, दीवार पर टांगने की जरूरत नहीं है. कम कीमत और आसान इस्तेमाल इन पोर्टेबल एसी को सबसे अलग बनाते हैं. मार्केट में कई कंपनियां पोर्टेबल एसी बेचती हैं, जिसमें कई नामी कंपनियां भी हैं. इसमें लॉयड और ब्लू स्टार जैसी कंपनियां है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC
Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC को फ्लिपकार्ट से 39,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको कई बैंक ऑफर्स मिल जाएंगे. यहां आपको फास्ट डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलता है, यानी बाकियों के मुकाबले डिलीवरी भी जल्दी हो जाएगी. इस एसी के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो डिस्काउंट भी मिल जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 15 परसेंट कम बिजली खपत करता है.
Croma 1.5 Ton Portable AC
Croma 1.5 Ton Portable AC को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. क्रोमा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको ऑनलाइन सेल कर रहा है, जिसकी कीमत 43,990 रुपए है. बता दें, वैसे तो इसकी कीमत 50 हजार है, लेकिन फिलहाल सस्ते में मिल रहा है. इसका डिजाइन भी काफी शानदार है.
Blue Star 1 Ton Portable AC
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Blue Star 1 Ton Portable AC दमदार कूलिंग ऑफर करता है. वैसे तो इसकी MRP 39,000 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन आपको 33,990 रुपए में मिल जाएगा. अगर आप ब्रांड की तरफ जाना चाहते हैं तो इसको खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह बिजली भी बचाता है. काफी पोर्टेबल है, यानी कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
03:13 PM IST