IPL 2023 new rules: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब हर कोई आईपीएल का इंतजार कर रहा है. आईपीएल 16 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में कई नए नियम लाए गए हैं. इस साल टॉस के दौरान दोनों कप्तान दो प्लेइंग 11 लेकर आएंगे. इसके अलावा टीम के कप्तान को इंपैक्ट प्लेयर बताने होंगे. जानिए क्या है इस साल आईपीएल के नए नियम. 

दो टीमें लेकर आएंगे कप्तान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल के 16वें सीजन में टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तान अपने साथ दो टीमें लेकर आएंगे. टॉस के अनुसार ही कप्तान प्लेइंग 11 सिलेक्ट करेंगे. इसके अलावा दोनों टीम के कप्तान को चार-चार इम्पैक्ट प्लेयर के नाम भी देने होंगे. ये चार इम्पैक्ट प्लेयर में से कोई एक प्लेइंग 11 में शामिल किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है. इसका इस्तेमाल एक टीम पूरे मैच के दौरान केवल एक बार ही कर सकती है.  पहली पारी के 14वें ओवर तक या दूसरी पारी के 14वें ओवर तक इम्पैक्ट प्लेयर नियमित खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगे. 

चार ओवर गेंदबाजी कर सकता है इम्पैक्ट प्लेयर

 

इम्पैक्ट प्लेयर मैच में चार ओवर तक बॉलिंग कर सकता है. यही नहीं, पारी में यदि ओवर बचे हुए हैं तो वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. टीम के कप्तान के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वह इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर दें जो बैटिंग या फिर गेंदबाजी कर चुका है. इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को भी मैदान पर उतारा जा सकता है. यदि टीम में पहले से ही चार विदेशी खिलाड़ी हैं तो किसी विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बना सकते हैं. ये तभी संभव होगी यदि प्लेइंग 11 में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ी हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम टॉस की भूमिका खत्म करने के उद्देश्य से लाया गया है. इसके अलावा बॉलिंग के दौरान विकेटकीपर या कोई फील्डर गलत मूमेंट करता है तो गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही पांच रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा यदि निर्धारित समय (75 मिनट) में 20 ओवर पूरे नहीं होते हैं तो 30 यार्ड सर्कल में पांच की जगह चार फील्डर ही रहेंगे.