IMD, Heavy Rainfall Alert: बिहार, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में अगले एक से दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग यानी IMD ने कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  वहीं, मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कई जगहों पर न जाने की सलाह भी दी है. गौरतलब है कि तमिलनाडु, झारखंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में फिलहाल भारी बारिश हो रही है.   

IMD, Heavy Rainfall Alert: बिहार में एक और दो अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक बिहार में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. ओडिशा में 1 और 2 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षाकी संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

IMD, Heavy Rainfall Alert: गोवा और महाराष्ट्र में बारिश

IMD के मुताबिक गोवा में 1 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा  की संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. महाराष्ट्र में एक अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा  की संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

झारखंड में 1 और 2 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.