Holi 2023: होली आ गई है और हम सब रंगों में सराबोर होने लगे हैं. होली का मतलब रंगीले गुलाल, हल्की धूप में पिचकारियों की फुहार और फिर रंगों में डूबे बंदर बन चुके हम. अधिकतर लोग होली पर खुद को रंगों में सराबोर होने से नहीं रोक पाते, और हो भी क्यों ना, होली भी तो साल में एक बार ही आती है. लेकिन होली खेलने के बाद एक जो समस्या आती है, वो है रंग छुड़ाने की. अबीर-गुलाल तो वैसे भी थोड़ी मेहनत से ही छूट जाते हैं, लेकिन कुछ जिद्दी रंग भी होते हैं, जो कई दिनों तक जाते ही नहीं. ऊपर से केमिकल वाले रंगों का डर अलग होता है. अगर आपने भी ऐसे ही रंगों से होली खेली है और अब सोच में पड़े हैं कि ये रंग कैसे जाएंगे तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

रंग छुड़ाने के पहले कुछ सावधानियां (Holi 2023 Tips)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंग छुड़ाने के पहले आप कुछ तैयारियां कर सकते हैं, जिससे आपकी आधी मेहनत बच सकती है. सबसे पहले तो आपको अपने बालों, चेहरे और पूरे शरीर पर ही अच्छे से तेल लगाना है. आप सरसों या नारियल का तेल लगाएं तो बेहतर है. धूप में होली खेल रहे हैं तो पहले सनस्क्रीन लगाएं और फिर तेल लगाएं. लगातार पानी पीते रहें, बॉडी को डिहाइड्रेट न होने दें. 

ये भी पढ़ें: Holi 2023 Bhang Side Effects: होली पर भांग की ठंडाई पीने के बाद न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

होली के रंग कैसे छुड़ाएं (Holi ke rang kaise chudaye)

  • आप सबसे पहले दही और ऐलोवेरा जेल का मिक्सचर बनाकर इसे शरीर पर मल सकते हैं, ये रंगों के दाग को निकाल सकता है.
  • अगर आपको किसी रंग से एलर्जी हो रही है, तो उस जगह को पानी से तुरंत धोकर बर्फ मलें. इसके अलावा दही-ऐलोवेरा भी लगाकर छोड़ सकते हैं, इससे स्किन सूद होती है.
  • रंग नहीं जा रहा है, तो अपनी स्किन को ज्यादा रगड़े नहीं, न ही पार्लर जाकर ब्लीच कराएं. जमकर होली खेली है तो अगले तीन-चार दिनों तक पार्लर न जाएं.
  • बेसन या मैदा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और स्किन पर रगड़ें, ये शरीर के रंग के साथ-साथ जमी हुई मैल भी निकाल देगा. रंग अच्छे से छुड़ाने के लिए आप इसमें मूली का रस भी मिला सकते हैं. आप सामान्य दिनों में भी इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे चेहरा सॉफ्ट बना रहता है.
  • खीरे के उपयोग भी रस छुड़ाने में किया जा सकता है. खीरे का थोड़ा सा रस लें, उसमें गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इसे रंग लगी हुई जगह पर लगाएं, मसाज करके रंग छुड़ाएं और फिर धो लें.
  • आप कच्चा पपीता, दूध और थोड़ी मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर भी इससे चेहरा मल सकते हैं, रंग धुल जाएंगे.
  • इसके अलावा, नींबू और बेसन का लेप भी लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या फिर कोई स्किन प्रॉब्लम है तो नींबू के इस्तेमाल से बचें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें