Holi Wishes & Quotes In Hindi: देश में इन दिनों होली (Holi) के त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. इस साल होलिका दहन 6 मार्च 2023 को है और रंग 7 और 8 मार्च को खेला जायेगा. इस त्योहार में घरों में पारम्परिक व्यंजन बनते हैं, जिनसे मुंह मीठा कर लोग एक दूसरे को होली की शुभकामना देते हैं. होली पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदार और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप अपनों को वॉट्सऐप पर होली स्टिकर्स और GIF के जरिए होली विश कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं होली स्टिकर्स भेजने का तरीका...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें स्टिकर्स

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और  ‘Holi stickers’ को सर्च करें.
  • इसके बाद अपने पसंदीदा स्टिकर पैक को सिलेक्ट करें.
  • अब अपनी पसंद के किसी भी पैक को डाउनलोड करके ओपेन कर लें.
  • इसके बाद यह आपको इन स्टिकर पैक्स को आपके वॉट्सऐप में जोड़ने की अनुमति देगा.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्टिकर पैक ऐप को ओपन पर उसमें से उन स्टिकर्स को सिलेक्ट करना होगा जिसे आप अपने वॉट्सऐप में जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद उनके आगे दिए ‘+’ या ‘add’ बटन पर क्लिक कर उसे वॉट्सऐप में ऐड करना होगा और फिर ये पैक आपके वॉट्सऐप में जुड़ जाएंगे.

ऐसे भेजें होली स्टिकर

इंस्टॉल किए गए होली स्टिकर्स को भेजने के लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को ओपन कर उस व्यक्ति के चैट को खोलें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. इसके बाद इमोजी विंडो खोलने के लिए टाइप-बॉक्स के बाईं ओर दिए गए इमोजी आइकन पर टैप करें. यहां आपको स्टिकर्स और GIF के दो सेक्शन दिखाई देंगे. इसमें से आप स्टिकर्स को चुन कर अपने सभी चाहने वालों को आराम से भेज सकते हैं.

कैसे सेंड करें होली के GIF

  • Step 1-इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप खोल कर किसी भी चैट या ग्रुप पर चले जाएं, जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं.
  • Step 2-अब Smiley icon पर टैप करें.
  • Step 4-अब सर्च icon पर जाएं और holi टाइप करें.
  • Step 5-अब आपके सामने कई तरह के holi GIFs आ जाएंगे.
  • Step 6-सामने आए लिस्ट में अपनी पसंद का कोई भी GIF सेलेक्ट करें और सेंड कर दें.