How to unlock phone: हम सभी अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने फोन में पासवर्ड यूज करते हैं. लेकिन कई बार हम ऐसा पासवर्ड लगा लेते हैं जो हम खुद भूल जाते हैं. फोन में लोग कई तरह के पासवर्ड लगाते हैं जिसमें पैटर्न पिन सेट, पिन नंबर सेट, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक है. अगर आप भी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं आसान तरीका जिससे आप मिनटों में फोन अनलॉक कर सकते हैं. इस तरह करें फोन अनलॉक

  • सबसे पहले अपना फोन ऑफ कर दें.
  • फिर थोड़े देर बाद पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ प्रेस करें.
  • इसके बाद रिकवरी मोड का ऑप्शन दिखेगा.
  • आपको Factory Reset का ऑप्शन चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको Wipe Cache का  ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके कुछ देर बाद अपने फोन को ऑन करें.
  • इसके बाद फोन बिना पासवर्ड डालें ही ऑन हो जाएगा.

गूगल अकाउंट से भी कर सकते हैं रीसेट आप अपने फोन का पासवर्ड गूगल अकाउंट से भी रीसेट कर सकते हैं. इस तरीके से आप अपने फोन का डेटा खोए बिना ही  मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है तरीका.. सबसे पहले Google डिवाइस मैनेजर पर जाएं.

  • यहां अपने Google अकाउंट में साइन इन करें.
  • अब आपको यहां अपने फोन को सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको अपने स्क्रीन पर Lock का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब अपना नया पासवर्ड टाइप करें.
  • इसके बाद Lock पर क्लिक करें.
  • अपने फोन को नए पासवर्ड से अनलॉक करें.