Tejas, 12th Fail Box Office Collection, Day 1 National Chains: अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इसके बावजूद दोनों ही फिल्मों को नेशनल चेन्स में सधा हुआ रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, धीमी शुरुआत के बावजूद शाम के शोज में बिजनेस में इजाफा हुआ है.   

Tejas, 12th Box Office Collection, Day 1 National Chains: नेशनल चेन्स में तेजस और 12th फेल का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक तेजस फिल्म ने रात 10 बजे तक नेशनल चेन्स में 76 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर INOX में तेजस ने 61 लाख रुपए की कमाई की है. वहीं, सिनेपॉलिस में फिल्म ने 15 लाख रुपए की कमाई की है. 12th फेल ने नेशनल चेन्स में 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर आईनॉक्स पर 59 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा सिनेपॉलिस में 16 लाख रुपए की कमाई की है. गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए अक्टूबर का महीना बेहद खराब रहा है. 

Tejas, 12th Box Office Collection, Day 1 National Chains: हिट फिल्म को तरस रही है कंगना रनौत

तेजस ने अभी तक एडवांस बुकिंग में करीब 3.5 हजार टिकट ही बेचे हैं. अब अगर शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया तो फिल्म बेहतर परफॉर्म कर सकती है. कंगना ने पिछले 8 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. आखिरी बार 2015 में रिलीज हुए उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने अच्छा बिजनेस किया था. साल 2019 में रिलीज हुई'मणिकर्णिका' ने ठीक ठाक परफॉर्म किया था. धाकड़, सिमरन समेत कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विधु विनोद चोपड़ा लगभग साढ़े तीन साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है. विधु विनोद चोपड़ा की आखिरी फिल्म शिकारा थी. ये साल 2020 फरवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित थी.