SatyaPrem Ki Katha Review, Twitter Reaction: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. भूल भुलैया 2 के बाद दोनों की ये दूसरी फिल्म है. साल 2022 में भूल भुलैया 2 सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. वहीं, साल 2023 की पहली तिमाही की ये आखिरी फिल्म है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में यदि आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े रिव्यू जरूर पढ़ लें.

SatyaPrem Ki Katha Review, Twitter Reaction: फिल्म को दिए हैं चार स्टार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं. रिव्यू में उन्होंने लिखा, 'फिल्म, पिछले कुछ साल में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्मों में से सबसे मैच्योर फिल्म है. पहले हाफ में काफी मनोरंजक दृश्य हैं, जो पूरे वक्त दर्शकों को खूब हंसाएंगे. इंटरवल का ट्विस्ट बेहतरीन है. वहीं, दूसरे हाफ काफी इमोशनल और दिल को छूने वाला है. फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत मजबूत है, जो एक प्रासंगिक मैसेज देता है. सत्तू के किरदार में कार्तिक आर्यन ने शानदार काम किया है. कियारा आडवाणी ने इमोशनल सीन में बेहतरीन परफॉर्म किया है.'    

SatyaPrem Ki Katha Review, Twitter Reaction: केआरके ने दिया ये रिव्यू

सुमित कादेल ने अपने रिव्यू में आगे लिखा, 'समीर विद्वांस का डायरेक्शन फर्स्ट रेट है. जटिल मुद्दे को तफसील और बिना किसी अति किए हैंडल किया है. गजराज राव और पूरी स्टारकास्ट ने पूरा सपोर्ट किया है.' विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज रिलीज हुई फिल्म सत्यप्रेम की कथा देख रहा हूं. ये शो हाउसफुल है.' आपको बता दें कि सत्यप्रेम की कथा दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.

       

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SatyaPrem Ki Katha Advance Booking: एडवांस बुकिंग ने की इतनी कमाई

सत्यप्रेम की कथा की  एडवांस बुकिंग ती बात करें तो बुधवार रात 10 बजे नेशनल चेन्स- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस के 51,500 टिकट्स बुक हो गए हैं. कोरोना महामारी के बाद किसी मिड बजट फिल्म की बेहतरीन प्री सेल है. सुमित कादेल के मुताबिक के मुताबिक फिल्म पहले दिन सात से नौ करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो चार दिन में फिल्म 40 से 45 करोड़ रुपए की कमाई कर सकते हैं.