Pathaan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) की एक लंबे समय बाद कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस में शाहरुख खान का क्रेज एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, क्योंकि एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म पठान (Pathaan) ने लाखों टिकट बेच डालें हैं. लोगों के लिए पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने 1,71,500 से अधिक टिकट बेच डाले हैं. पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

एडवांस बुकिंग में पठान का धमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे तक फैंस ने पठान फिल्म के लिए 1,71,500 टिकट की बुकिंग करा ली है. पठान के लिए बुकिंग आज से ही शुरू हुई है. आने वाले दिनों में इसके और ऊपर जाने की उम्मीद है. अगर बड़े सिनेमा चेन की बात करें तो PVR ने 75,500 टिकट, INOX ने 60,500 टिकट और Cinepolis और 35,500 टिकट बेच लिए हैं. 

 

पठान फिल्म रिलीज डेट (Pathaan movie release date)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह 25 जनवरी को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पठान (Pathaan OTT release date)

सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म इस साल अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. बता दें कि Pathaan अपने रिलीज के तीन महीने बाद 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर स्ट्रीम करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'पठान'

YRF के वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ​​ने एक बयान में कहा कि पठान (Pathaan) YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसे रिलीज करने के लिए YRF बहुत उत्साहित है. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस स्पाई यूनिवर्स में इससे पहले सलमान खान-कैटरीना कैफ की "एक था टाइगर" और "टाइगर ज़िंदा है" के साथ-साथ ऋतिक रोशन की "वॉर" भी आ चुकी है. 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दिसंबर में आने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) ने पठान (Pathaan) में भी एक कैमियो रोल किया है.