Karan Johar Quits Twitter: करण जौहर बॉलीवुड के उन सबसे मशहूर लोगों में से हैं, जिन्हें हर छोटी-बड़ी बातों के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. चाहें मामला बॉलीवुड में नेपोटिज्म का हो या फिर उनके पॉपुलर शो कॉफी विद करण का, करण जौहर हमेशा से ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. अभी कॉफी विद करण के लेटेस्ट सीजन में आलिया भट्ट का कथित तौर पर बहुत ज्यादा समर्थन करने को लेकर जौहर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. लेकिन इसके चलते क्या वह ट्विटर छोड़ भी सकते हैं? जी हां, करण जौहर ने ट्विटर (Karan Johar Twitter) की दुनिया को अलविदा कह दिया है.

आखिरी पोस्ट में कही ये बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण जौहर ने सोमवार को माइक्रो ब्लागिंग साइट Twitter पर अकाउंट डिलीट कर दिया. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में इस बात की वजह खुद बताई. करण जौहर ने बताया कि यह सब वह अपने मानसिक शांति के लिए कर रहे हैं. करण जौहर ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा कि वह पॉजिटिव एनर्जी के लिए थोड़ी जगह बना रहे हैं, यह इसी दिशा में एक कदम है. गुडबाय ट्विटर!

लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

करण जौहर के ट्विटर छोड़ने के फैसले पर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा, "डियर करण, आपने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया है. और अब आप #Twitter भी छोड़ रहे हैं. तो मैं आपको भविष्य में आपकी फिल्मों की वास्तविक रिपोर्ट कैसे दूंगा? ये ठीक नहीं है भाई!"