Hanu Man, Merry Christmas Box Office Collection: साल 2024 के दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर हनु मान और मेरी क्रिसमस रिलीज हुई. पहले दिन हनु मान ने सभी भाषाओं में बेहतरीन कमाई की है. खासकर हिंदी वर्जन में फिल्म ने मेरी क्रिसमस को अच्छी टक्कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ मेरी क्रिसमस ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक ही शुरुआत की है. जानिए साल 2024 में रिलीज हुई पहली दो फिल्मों ने पहले दिन कितना किया है कलेक्शन.

Hanu Man, Box Office Collection Day 1: हनु मान के हिंदी वर्जन ने की है शानदार कमाई, सभी भाषाओं में 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हनु मान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, सभी भाषाओं में अभी तक 11.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इससे पहले हनु मान ने प्री सेल शो के जरिए 4.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.  फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो वीकेंड की कमाई और फुट फॉल में अच्छा इजाफा होगा. हिंदी के अलावा तेलुगु वर्जन को भी हिंदी पट्टी में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उत्तर भारत में तेलुगु वर्जन ने 24 लाख रुपए का बिजनेस किया है. 

Merry Christmas Box Office Collection: उम्मीद के मुताबिक रहा मेरी क्रिसमस का कलेक्शन

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है. तरण आदर्श के मुताबिक मेरी क्रिसमस ने पहले दिन 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले श्रीराम राघवन की आखिरी फिल्म अंधाधुन ने भी 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अच्छी वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी के कारण शाम के शो में अच्छा फुट फॉल था. ये यदि आगे भी कायम रहा तो वीकेंड में मेरी क्रिसमस अच्छी ग्रोथ दर्ज कर सकती है. शनिवार के सुबह के शो में शुक्रवार के मुकाबले अच्छी ऑक्यूपेंसी थी.

आपको बता दें कि हनु मान हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, अंग्रेजी और स्पेनिश, कोरियन, जापानी और चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है. हनु मान में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट अमृता अय्यर हैं. फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के सीक्वल जय हनुमान की भी घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी.