Animal Box Office Collection Day 9: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का बॉक्स ऑफिस में रफ्तार हर दिन बढ़ रही है. एनिमल भारत में जहां रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. भारत में जहां फिल्म 400 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म एक हजार करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है. एनिमल दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी मजबूती से डटी हुई है.

Animal Box Office Collection Day 9: 400 करोड़ रुपए से चंद कदम दूर एनिमल, दूसरे शनिवार रिकॉर्ड कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनिमल फिल्म ने दूसरे शनिवार 38.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एनिमल के हिंदी वर्जन ने दूसरे शनिवार 36 करोड़ रुपए की कमाई की है. तेलुगु वर्जन ने 2.07 करोड़ रुपए और तमिल वर्जन ने 0.27 करोड़ रुपए की कमाई की है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में 67.06 फीसदी का उछाल आया है. फिल्म ने सभी भाषाओं में  398 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल का दूसरे रविवार को 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होना तय है.

Animal Box Office Collection Day 9: वर्ल्डवाइड एनिमल फिल्म ने कमाए 660 करोड़ रुपए

एनिमल ने वर्ल्ड वाइड 660.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन एनिमल ने 116 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 120 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 120 करोड़ रुपए, चौथे दिन 69 करोड़ रुपए की कमाई की है. पांचवें दिन एनिमल ने 56 करोड़ रुपए, छठे दिन 46.60 करोड़ रुपए, सातवें दिन 35.70 करोड़ रुपए, आठवें दिन 37.37 करोड़ रुपए और नौवें दिन 60.22 करोड़ रुपए की कमाई की है.एनिमल दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपए से कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने जा रही है.

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी सैम बहादुर

विक्की कौशल  की फिल्म सैम बहादुर नौवें दिन बॉक्स ऑफिस में मजबूती से डटी हुई है. सैम बहादुर ने नौवें दिन 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सैम बहादुर की कुल कमाई 49.05 करोड़ रुपए हो गई है. पहले हफ्ते फिल्म ने 38.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. सैम बहादुर और एनिमल के लिए दो हफ्ते काफी अहम है. 22 दिसंबर 2023 को शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सलार रिलीज हो रही है.