Chandra Grahan 2024 on Holi 25th March in India: इस साल (2024) का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगेगा. सब के मन में सवाल होगा कि अगर चंद्र ग्रहण लगेगा तो क्या वो होली मना पाएंगे, क्या वो घर से निकल पाएंगे, क्या मंदिर बंद रहेंगे, सूतक काल मनाया जाएगा, राशियों पर क्या असर पड़ेगा? क्या होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण मान्या होगा? ये सभी सवाल सभी के मन में चल रहे होंगे. अगर आपके भी मन में यही सवाल है तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी. 

Chandra Grahan 2024 की तारीख और समय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024) 25 मार्च यानी होली के दिन पड़ रहा है. समय की बात करें तो पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09:55 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 25 मार्च दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा. चंद्र ग्रहण इसी दिन यानी 25 मार्च को लगेगा. (Chandra Grahan 2024 Date and Time) वहीं चैत्र अमावस्या 8 अप्रैल को सुबह 03:21 मिनट पर शुरू होगी और 8 अप्रैल की रात को 11:50 मिनट पर समाप्त होगी. सूर्य ग्रहण भी 8 अप्रैल को अमावस्‍या के दिन ही लगेगा.

कितने बजे से लगेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024)

25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा. जब चंद्रमा पृथ्‍वी की उपच्‍छाया (पेनुमब्रा) में प्रवेश करके वहीं से बाहर निकल आता है तो इसे उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं.  ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. बता दें कि होली और चंद्र ग्रहण का ये संयोग 100 साल बाद बन रहा है. इससे पहले होली वाले दिन चंद्र ग्रहण 1924 में लगा था.

भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण?

25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण को उत्‍तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्‍तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिका और अंटा‍र्कटिका के कई हिस्‍सों में दिखेगा. भारत में ये नहीं दिखेगा. वहीं सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में नजर आएगा. इस सूर्य ग्रहण के दौरान लोगों को दिन में रात जैसा नजारा दिखेगा. नासा के मुताबिक सबसे पहले ये सूर्य ग्रहण मैक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11:07 बजे दिखेगा. ये ग्रहण अमेरिका के 13 राज्‍यों में पूर्ण सूर्य ग्रहण के तौर पर नजर आएगा. वहीं उत्‍तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा.

कितने बजे से लगेगा सूतक काल

चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. लेकिन इस बार का चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण, दोनों ही भारत में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सूतक के नियम भी भारत में लागू नहीं होंगे. बता दें कि सूतक को नकारात्‍मक समय माना जाता है. इस समय में पूजा-पाठ करने से लेकर कई तरह के काम करने की मनाही होती है.