August Long weekend: अगस्त में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. अगर आप कहीं लंबी टूर का प्लान कर रहे हैं तो आप इन जगहों का प्लान कर सकते हैं. इस महीने 12 से 15 अगस्त और 26 से 30 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं भारत के इन खूबसूरत जगहों के बारे में... कनातल- ये देहरादून से 78 किलोमीटर दूर है. यहां आप एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. यहां आपको सेब के गार्डन देखने को मिलेंगे.  दिल्ली से कनातल की दूरी 321 किमी है. धनोल्टी- मसूरी उत्तराखंड से 25 किलोमीटर दूर है. यहां धनोल्टी इको पार्क, धनोल्टी एडवेंचर पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर, देवगढ़ किला घूमने की जगह हैं. यहां आप 3 दिन के वीकेंड में आराम से घूम सकते हैं. कुर्ग-  यह कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है जो कोडागु जिले में स्थित है. यहां मंडल पट्टी व्यू पॉइंट, नामद्रोलिंग मठ, पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण, कुर्ग में राजा की सीट, ताडियांदामोल पीक घूमने की जगह है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क- अगर आपको वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का शौक है तो आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्लान कर सकते हैं. यहां आप जंगल सफारी के दौरान बिजरानी सफारी जोन, ढिकाला सफारी जोन और ढेला सफारी जोन घूम सकते हैं. वायनाड: अगर आपको नेचर के करीब रहना पसंद हैं तो आप वायनाड का प्लान कर सकते हैं. यहां आप ट्री हाउस, वाथिरी, कुरुवा द्वीप, थिरुनेली मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. कश्मीर: 4 दिन की  छुट्टियों में आप कश्मीर का भी प्लान कर सकते हैं.  यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़, अल्पाइन के पेड़, झीलें, चीड़ देखने को मिलेगा. गोंडोला की सवारी गुलमर्ग का आकर्षण है. यह एशिया की सबसे ऊंची केबल कार परियोजना है.