अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए इंतजार खत्‍म हो चुका है. आज अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था रवाना हो गया है. शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस मौके पर उपराज्‍यपाल ने अमरनाथ जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों के शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की और उन्‍हें शुभकामनाएं दीं.

पहले जत्‍थे में 3,300 यात्री रवाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 3,300 तीर्थयात्रियों वाला पहला जत्था 159 सुरक्षा वाहनों में भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ है. 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा शनिवार को शुरू होगी और 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ खत्‍म होगी. गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए दो मार्ग हैं- एक गांदरबल जिले में 13 किमी लंबा बालटाल मार्ग और दूसरा अनंतनाग में 43 किमी लंबा पहलगाम मार्ग.

बालटाल और पहलगाम मार्ग 

बालटाल मार्ग का इस्‍तेमाल करने वाले लोग उसी दिन आधार शिविर पर लौट आते हैं, जबकि पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने में तीन से पांच दिन लगते हैं. यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके, इसके लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है.

ये गाइडलाइंस जारी कर चुका है श्राइन बोर्ड

  • यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सेहत से जुड़ी किसी तरह की समस्‍या न हो, इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ऑयली और नशीली चीजों पर बैन लगाया है. लंगरों, दुकानों और स्‍टॉल्‍स में श्रद्धालुओं को सिर्फ वही चीजें मिलेंगी, जो सेहत के लिए फायदेमंद हों.
  • इस बीच नॉनवेज, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला वगैरह न तो कहीं दुकानों पर मिलेगा और न ही इसे श्रद्धालु अपने साथ ले जा सकते हैं.
  • पूड़ी, भटूरे, वेज बिरयानी, फ्राइड राइस, पिज्‍जा, बर्गर, चाऊमीन, डोसा, ब्रेड बटर, अचार, चटनी वगैरह ऑयली चीजों को खाने-पीने की परमीशन नहीं होगी.
  •  चिप्‍स, कुरकुरे, मट्ठी, कोलड्रिंक, मिठाई, डीप फ्राइड फूड आइटम्‍स, फ्राइड ड्राई फ्रूट्स वगैरह भी ले जाने या खाने-पीने की परमीशन नहीं होगी.
  • सभी श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े, ऊनी टोपी, जैकेट, मोजे, रेन कोट और ट्रेकिंग सूट, पानी की स्‍टील की बोतल, ओढ़ने और बिछाने के लिए कंबल, फर्स्‍टएड किट, ट्रेकिंग करने के लिए लाठी, हैंडवॉश, सेनिटाइजर, टॉर्च और सनस्‍क्रीन क्रीम वगैरह ले जाने के लिए कहा गया है.