Xiaomi Smarter Living 2022 Event: Xiaomi आज इंडियन मार्केट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट का नाम कंपनी ने Xiaomi Smarter Living 2022 रखा है, जिसे आप 12 बजे लाइव देख सकते हैं. कंपनी इस इवेंट में अपने एक या दो नहीं 6 प्रोडक्ट्स को पेश करने जा रही है. इसमें नई Mi-Notebook, Mi TV 5X, Mi Smart Band 6, New Router, Shoes और सिक्योरिटी कैमरा शामिल है. आइए बताते हैं कि Xiaomi Smarter Living 2022 को आप कहां देख सकेंगे Live, नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करें. 

Xiaomi Smarter Living 2022 इवेंट का Live कहां देखें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi Smarter Living 2022 Event आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा. (Where to Watch Xiaomi Smarter Living 2022) इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग को Xiaomi के सोशल मीडिया YouTube और Twitter चैनल पर देखा जा सकेगा. इस इवेंट में आपको कंपनी के सभी नए प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Mi स्मार्ट बैंड 6

Xiaomi ने टीज किया है कि Mi स्मार्ट बैंड 6 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड और नए टच-सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें कई फिटनेस मोड मिलेंगे और यह हार्ट रेट मॉनिटर कर पाएगा. Xiaomi ने इसे चीन में मार्च में लॉन्च किया था. इसकी कीमत की बात करें तो इसके रेगुलर मॉडल CNY 229  वाले बैंड की कीमत 2,600 रुपये के पास हो सकती है. 

Mi Smart Band 6 में 152×486 पिक्सल वाला 1.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 326ppi पिक्सल डेनसिटी और 450 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस, ब्लूटूथ v5.0, और 125mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 14 दिनों तक चल सकता है.

न्यू Mi स्मार्ट TV 5X

हाल ही में Mi की तरफ से टीजर जारी किया गया था. यह 40W Dolby Atmos साउंड वाले स्पीरियो स्पीकर से लैस होगा. (Mi Latest Smart Tv's) साथ ही यह स्मार्ट टीवी Dolby Vision और मेटल फिनिश बेजल्स के साथ आ सकता है. (Mi TV 5X) इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन फार-फील्ड माइक्रोफोन का उपयोग करके Google सहायक के लिए स्टैंडअलोन एक्सेस और नए पैचवॉल इंटरफेस मिलने की भी उम्मीद की जा रही है.

न्यू  Mi नोटबुक

New Mi Notebook एयरोस्पेस-ग्रेड सीरीज 6 एल्युमिनियम अलॉय बिल्ड और बैकलिट कीबोर्ड के साथ आएगा. हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाओमी दो नई Mi Notebook लॉन्च करेगी, जो Mi Notebook Pro 15 (2021) और Mi Notebook Ultra हो सकती हैं. (Mi ka naya laptop) Mi Notebook Pro 15 (2021) को मार्च में चीन में लॉन्च किया जा चुका है. यह 120Hz OLED डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core प्रोसेसर और Nvidia GeForce ग्राफिक्स के साथ आता है. ( New Mi Notebook) नया Mi NoteBook एक प्रीमियम, ऑल-मेटालिक डिजाइन और बैकलिट कीबोर्ड से लैस होगा Mi TV 5X स्टीरियो स्पीकर के साथ टीज हुआ है.