Xiaomi Redmi Note 11 Series Launch: स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi के सब ब्रांड Redmi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11 की सीरीज को 28 अक्टूबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. 

28 अक्टूबर को लॉन्च होगा फोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi ने Weibo के जरिए Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है. Xiaomi अपना लॉन्च इवेंट 28 अक्टूबर को शाम 7 बजे CST एशिया (शाम 4:30 बजे IST) पर होगा. अधिकारिक लॉन्च से पहले इसके कीमत और विशिष्टताओं के बारे में जानकारी दी गई है.  लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, Xiaomi के इन सभी स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro Plus में 5G कनेक्टिविटी के साथ MediaTek डाइमेंशन SoC होने का दावा किया गया है. इसके अलावा, तीनों Redmi मॉडल में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल हो सकता है.

कितनी होगी कीमत

बीजीआर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 11 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी. इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (करीब 16,300 रुपये) होगी. इसके अतिरिक्त, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी. फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,041 रुपये) होगी.

क्या हैं खास फीचर्स

Redmi Note 11 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ LCD, ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंशन 810 SoC के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम, 50-मेगापिक्सल सैमसंग जेएन1 प्राइमरी सेंसर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और 16एमपी फ्रंट कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.