Xiaomi rebands premium products: Xiaomi ने सोमवार को अपने प्रोडक्ट्स के प्रीमियम रेंज के लिए एक नई विज़ुअल पहचान की घोषणा की. अपनी ग्लोबल ब्रांड प्रेजेंस को एकजुट करने के लिए प्रीमियम "Mi" सीरीज के प्रोडक्ट्स को अब नए "Xiaomi" लोगो से बदल दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए ब्रांड पहचान आइडेंटिटी के साथ, मूल कॉर्पोरेट ब्रांड के तहत दो अलग-अलग प्रोडक्ट सीरीज होंगी. कॉर्पोरेट ब्रांड का प्रतिनिधित्व "Mi" लोगो द्वारा किया जाना जारी रहेगा.

प्रोडक्ट और ब्रांड के बीच का हटाना है गैप

Xiaomi ने कहा कि दुनियाभर में अपनी मजबूत स्थिति के साथ एक लीडिंग टेक्नोलॉजी ब्रांड होने के नाते, हमारा उद्देश्य हमारी उपस्थिति को एकीकृत (unified presence) रखना है. इस नए लोगो के बदलाव के साथ हम अपने ब्रांड और प्रोडक्ट के बीच गे गैप को भरना चाहते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

शाओमी इंडिया (Xiaomi India) में मार्केटिंग हेड जसकरण सिंह कपाणी ने कहा कि नए Xiaomi लोगो का उपयोग हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए किया जाएगा, जो टेक्नोलॉजी के मामले में काफी उन्नत हैं और एक प्रीमियम एक्सपीरिएंस देते हैं. फेस्टिवल सीजन के पहले Xiaomi की प्रीमियम प्रोडक्ट सीरीज Mi का नाम बदलकर Xiaomi कर दिया जाएगा. 

दस साल पहले लॉन्च हुआ था पहला फोन

गौरतलब है कि पहला Mi-ब्रांड का स्मार्टफोन, Xiaomi Mi 1, अगस्त 2011 में लॉन्च किया गया था. जिस कारण यह ब्रांड लगभग 10 साल पुराना है. अब 10 साल बाद कंपनी इसकी पहचान बदलने वाली है. पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने Mi ब्रांड के तहत टैबलेट, टीवी, स्मार्ट डिवाइस, ऑडियो एक्सेसरीज और बहुत कुछ लॉन्च किया.

सैमसंग और एप्पल के लिए बड़ी चुनौती है शाओमी

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट (Counterpoint Research report) के मुताबिक Xiaomi जून में पहली बार सैमसंग और Apple को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का नंबर एक स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था.

Xiaomi की बिक्री जून में 26 प्रतिशत (महीने-दर-महीने) बढ़ी, जिससे यह महीने के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया. काउंटरपॉइंट रिसर्च की `मासिक मार्केट पल्स सर्विस` के अनुसार, Xiaomi बिक्री के मामले में 2021 की दूसरी तिमाही के लिए ग्लोबली नंबर दो ब्रांड था.