Mi Watch Revolve Active: शाओमी अपनी नई स्मार्टवॉच इंडिया में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. कंपनी की इस स्मार्टवॉच का नाम Mi वॉच रिवॉल्व एक्टिव (Xiaomi Mi Watch Revolve Active) है, जिसे वो 22 जून को लॉन्च करेगी. ठीक इसी दिन शाओमी अपना Mi 11 Lite स्मार्टफोन भी लॉन्च कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें Xiaomi Mi Watch Revolve Active को कंपनी ने अभी तक किसी भी देश में लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी है. इसे सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च किया जाएगा. पिछले साल लॉन्च हुई  Mi Watch Revolve का ये अपग्रेडेड वर्जन है. इंट्रेस्टेड कस्मर्स इस Xiaomi Mi Watch के शानदार फीचर्स को  Amazon India और Xiaomi India की वेबसाइट पर देख सकते हैं, जहां इसकी लिस्टिंग लाइव हो गई है. 

दोनों प्रोडक्ट एक ही इवेंट में होंगे लॉन्च

शाओमी ने अपनी इस वॉच की रिलीज डेट की जानकारी ट्विट के जरिए दी है. इस ट्वीट में कंपनी ने एक पोस्ट डालकर कहा कि, 'Mi Watch Revolve Active को इंडिया में 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. शाओमी पहले ही Mi 11 Lite का लॉन्च इवेंट 22 जून को अनाउन्स कर चुकी है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी अपने दोनों प्रोडक्ट एक ही इवेंट पर लॉन्च करेगी.

Xiaomi Mi वॉच रिवॉल्व एक्टिव फीचर्स

पोस्ट में साझा की हुई टीजर इमेज से यह पता चलता है कि Mi Watch Revolve Active में गोल डाइल होगा. साथ ही दाएं साइड में ऊपर की तरफ एक बटन लगा हुआ मिलेगा.. Amazon India और Xiaomi India वेबसाइट पर मौजूद Mi Watch Revolve Active की लिस्टिंग की मुताबिक इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे health monitoring फीचर होंगे, जिनमें SpO2 और VO2 max monitoring, heart rate monitoring, sleep monitoring, Body Energy Monitor, Stress Management और कई सारे workout modes शामिल हैं.

लोकेशन पता करने के लिए Mi Watch Revolve Active में GPS, Glonass और Galileo जैसे फीचर हैं. इसके अलावा शाओमी की इस स्मार्टवॉच में Amazon Alexa का सपोर्ट भी होगा. Mi Watch Revolve Active कई स्ट्रैप कलर में आएगी जिनमें black, white, red, blue और green ऑप्शन शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें