आपने अब तक अलग-अलग डिजाइन में तमाम तरह के LED बल्ब देखें होंगे. लेकिन एक एलईडी बल्ब ऐसा भी है जो स्मार्ट है और अकेला 1.6 करोड़ रंग की रोशनी पैदा करता है. साथ ही इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मौजूद है. इस एलईडी बल्ब को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके फीचर्स सबको हैरान करने वाले हैं. दरअसल चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने एक बेहद खास Mi LED Wi-Fi स्मार्ट बल्ब पेश किया है और कंपनी का दावा है कि यह बल्ब 1.6 करोड़ रंग की रोशनी पैदा करता है. इसकी कीमत महज 1299 रुपये है और इसकी लाइफ 11 साल है. इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, mi.com से खरीदा जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूड के हिसाब से बदल सकते हैं बल्ब की रोशनी

Mi LED Wi-Fi स्मार्ट बल्ब में आप जैसी इच्छा रखते हैं, रोशनी का रंग बदल सकते हैं. यह सब आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं. 1.6 करोड़ रंगों में कोई रंग जब चाहें, सेट कर सकते हैं. यानी चाहें आप पार्टी के मूड में हों या अपने दोस्तों के साथ, अपने मुताबिक बल्ब की रोशनी महज कुछ सेकेंड में बदल सकते हैं. इस बल्ब की लाइफ 11 साल यानी 25000 घंटे की है. इस बल्ब को आप एक से अधिक स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

10 वाट का है बल्ब

यह स्मार्ट बल्ब 10 वाट का है जो 800 ल्यूम्स डिलिवर करता है. बल्ब की ब्राइटनेस आप अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले को टच कर कम ज्यादा कर सकते हैं. इसके अलावा आप बल्ब का तापमान भी कंट्रोल कर सकते हैं. तापमान उस पर निर्भर करता है कि आप किसी तरह की रोशनी चाहते हैं. 

(फोटो साभार - mi.com)

बिना स्विच दबाए बल्ब ऑफ करने का विकल्प

कई बार घर में आप कुछ कर रहे होते हैं और आपका मन अब बल्ब ऑफ करने का होता है तो आपको उठकर बल्ब ऑफ करने जाना होता है. इस स्मार्ट बल्ब को आप वॉयस असिस्टेंस की मदद से ऑफ कर सकते हैं. यह अमेजन एलेक्सा और गूगल होम को सपोर्ट करता है. इससे आप बिना उठे वॉयस असिस्टेंस से इस बल्ब को ऑफ कर सकते हैं. इसके अलावा खुद बल्ब के ऑफ होने की टाइमिंग भी सेट की जा सकती है. बल्ब को स्मार्टफोन से Mi Home ऐप कंट्रोल से कनेक्ट किया जाता है.