Xiaomi Service Plus Xiaomi Service+: भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. इन ग्राहकों की सुविधा के लिए शाओमी की तरफ से शाओमी सर्विस प्लस ऐप की शुरुआत की गई है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां से यूजर्स इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

क्या है Xiaomi Service Plus Xiaomi Service+ ऐप के फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कोरोना के इस दौर में शाओमी के सर्विस प्लस ऐप के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन घर बैठे किसी भी तरह के टेक्निकल इश्यू को सुलझाने की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए उन्हें शाओमी स्टोर नहीं जाना होगा, घर बैठे ऐप पर ही टेक्निकल असिस्टेंस दिया जाएगा.  यहां से ग्राहक शाओमी सर्विस प्लस ऐप की कीमतों की भी जानकारी ले सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

 

2. शाओमी सर्विस (Xiaomi service) के इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ चैटबॉट्स (Chat Bots) का सपोर्ट और साथ ही लाइव एजेंट (Live Agent) का सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही इसमें डिवाइस के इंस्टालेशन के साथ डेमो बुक और पूरी गाइड भी दी जाएगी.

3. Xiaomi Service+ ऐप  के जरिए ग्राहकों को 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही ऐप से यूजर्स XIAOMI डिवाइस की वारंटी डिटेल्स, सर्विस सेंटर और रिपेयरिंग पार्ट्स की अवैलिबिलिटी की जानकारी भी देख पाएंगे.

4. शाओमी के कस्टमर्स गूगल प्ले (Google PLay) से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको स्मार्टफोन के अलावा Mi Beard Trimmer, Mi TV, Mi AirPOP मास्क, एक USB केबल तक की असिस्टेंस दी जाएगी. अगर आपके फोन में अगर किसी भी तरह की टेक्निकल परेशानी आती है तो आप इसे ऐप के जरिए कस्टमर सर्विस पर लाइव चैट कर सुलझा पाएंगे.