स्मार्टफोन में अधिक मेगापिक्सल कैमरे की मांग लगातार बाजार में देखी जा रही है. यह वजह है कि आज 48 मेगापिक्सल के कई स्मार्टफोन बाजार में हैं. अब खबर है कि आने वाले कुछ समय में बाजार में 64 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस स्मार्टफोन भी उपलब्ध होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की मोबाइल बनान वाली कंपनी XIAOMI कुछ समय में 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन पेश करेगी. बताया जा रहा है कि यह रेडमी सीरीज में होगा. ऐसा शायद इसलिए भी कहा जा रहा है कि हाल ही में शाओमी ने  ISOCELL Bright GW1 64-megapixel कैमरा सेंसर पेश किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल एक अन्य स्मार्टफोन Galaxy A70s मे होने की खबरें भी चल रही हैं. नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अब शाओमी भी 64 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. हालांकि यह रेडमी सीरीज का कौन सा स्मार्टफोन होगा और इसमें क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या होंगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हैं. इस मामले में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं सैमसंग 64 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस स्मार्टफोन शाओमी से पहले पेश कर दे. 

(रॉयटर्स)

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शाओमी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन को सबसे पहले अपने देश यानी चीन में उतार सकती है. इस मामले में शाओमी और सैमसंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. सैमसंग का भी 64-megapixel ISOCELL Bright GW1 हाई रिजॉल्यूशन सेंसर है, इसमें 0.8-micrometer (μm) pixel image सेंसर है. खबर यह भी है कि सैमसंग इस सेंसर के साथ अपने स्मार्टफोन को साल के अंत तक पेश कर सकती है.