Xiaomi 11T Pro launched in India: शाओमी ने आज भारतीय बाजार में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. इस फ्लैगशिप फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग फीचर और 108MP का कैमरा दिया गया है. Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. आइए जानते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

Xiaomi 11T Pro की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को शाओमी 11T Pro 5G को 3 स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 128GB में पेश किया है. (Xiaomi 11T Pro Price in India) फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट- 41,999 रुपये और 43,999 रुपये के साथ पेश किए गए हैं. सेल के लिए ये फोन आज यानी 19 जनवरी के दिन 2 बजे से उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं. जिन लोगों के पास Citi Bank का क्रेडिट कार्ड है, वो इस स्मार्टफोन को EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीद पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Xiaomi 11T Pro के फीचर्स

  • इस फ्लैगशिप फोन की 6.67 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है
  • 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोलूशन को सपोर्ट करता है
  • इसमें HDR, Dolby Vision के अलावा कई सपोर्ट उपलब्ध हैं
  • इसकी डिस्प्ले 480Hz टच सैम्पलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है
  • फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है

Xiaomi 11T Pro के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 120W Hyper फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 के साथ आता है.