अपडेट रहने के मामले में व्हाट्सएप (Whatsapp) किसी रेस में पीछे नहीं है. व्हाट्सएप (Whatsapp) ने हाल ही में अपने एक नए फीचर के लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है. इस फीचर के जरिए यूजर्स डेस्कटॉप (Desktop पर बिना मोबाइल के ही व्हाट्सएप को लॉग इन कर सकते हैं. अब किसी भी यूजर को क्यूआरकोड (QR CODE) को स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें व्हाट्सएप (Whatsapp) से पहले मौजूदा समय में टेलीग्राम (telegram), फेसबुक (facebook), सिग्नल समेत कई App यूजर्स को इस फीचर की सुविधा देते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप ने भी नए बीटा टेस्ट ते बाद अपने इस नए फीचर को सीधा डेस्कटॉप (Desktop) या फिर लैपचटॉप पर इस्तेमाल करने का जरिया दिया है. बता दें इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे.

इन एप्स से होगा कंपटीशन (These apps will cause competition)

व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आ जाने के बाद उसका कंपटीशन टेलीग्राम Telegram, facebook, सिग्नल, Skype के मुकाबले सशक्त हो जाएगा. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो आप फिर भी इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कर सकेंगे. हालांकि व्हाट्सएप ने ऑफिशियली इस फीचर की रिलीज डेट नहीं बताई है, लेकिन जल्द ही यूजर्स को बिना इंटरनेट के डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चलाने का मौका मिलेगा.

मल्टी-डिवाइस फीचर (Multi-Device Feature)

व्हाट्सएप के इस फीटर को आप कई डिवाइस में यूज कर सकते हैं. दरअसल मल्टी डिवाइस फीचर के जरिए एक ही समय पर आप एक ही अकाउंट को इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही जो मेन डिवाइस होगी, उसके लिए इंटेरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं पडेगी. लेकिन फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग जारी है.  

पॉलिसी अपडेट (Policy Update)

व्हाट्सएप ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि यूजर्स अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ डाटा शेयर कर सकते हैं. साथ ही अगर पॉलिसी अपडेट को कोई भी यूजर स्वीकार नहीं करता है, तो उसका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें