Whatsapp को टक्‍कर देने के लिए प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम Telegram ने कमर कस ली है. इस सोशल मैसेजिंग ऐप ने भी कई नए फीचर जोड़े हैं. अपने ऐप पर इन-ऐप वीडियो एडिटर (Inapp video editor), टू-स्टेप वेरिफिकेशन, एनिमेटेड स्टिकर, स्पीकिंग जीफ और कई नए फीचर्स एड किए हैं. Video enhancement फीचर यूजर्स को ड्राइंग के दौरान जूम-इन विकल्प के साथ दर्जनों मापदंडों सहित दो टैप में वीडियो को ट्विक करने में सक्षम करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वीडियो कॉलिंग की बढ़ती डिमांड पर Whatsapp और Google Duo ने अपने फीचर में कुछ अपडेट जारी किए हैं. गूगल डुओ ने अपने ग्रुप कॉलिंग में यूजर्स को ऐड करने की संख्या 12 कर दी है. वहीं, Whatsapp ने भी अपने वीडियों कॉलिंग फीचर में यूजर्स की संख्या 8 तक बढ़ा दी है.

एनिमेटेड स्टिकर अब एडिटिंग के दौरान फोटो और वीडियो में जोड़े जा सकेंगे, जो बाद में साथ ही gif में बदल सकते हैं. ऐप ने यूजर चैट अनुभव बढ़ाने के लिए नए आकर्षक स्पीकिंग जीआईएफ भी एड किए हैं.

टेलीग्राम के मुताबिक डेटा सुरक्षा के लिए उसने अपने यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन शुरू किया है. कोई भी व्यक्ति टू-स्टेप वेरिफिकेशन सिक्योरिटी लॉक को इनेबल करने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक कर सकता है.

यूजर्स को एक पासवर्ड हिंट दर्ज करने के बाद एक नया पासवर्ड सेट करने की जरूरत होगी. अब अगर यह टू-स्टेप वेरिफिकेशन वाला फीचर इनेबल होगा, तो यूजर को नए डिवाइस में अकाउंट से लॉग-इन करने के प्रयास के दौरान पासवर्ड (password) और otp दोनों की जरूरत होगी.

Zee Business Live TV

टेलीग्राम को इस साल के अंत में एक सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करेगी. पोस्ट में कहा गया है. साल 2013 तक जिस तरह हम मैसेज करते थे, उस तरह साल 2020 में अब वीडियो कॉल होने लगी हैं.