फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप (Whatsapp) ने आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए म्यूट मेनू में एक हमेशा के लिए म्यूट (Mute Forever) का ऑप्शन अपडेट किया है. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा वॉट्सऐप ने ट्विटर पर शेयर की है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यह भी पुष्टि की है कि यह नया फीचर वॉट्सऐप पर वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक, ऐप ने यूजर्स को कुछ घंटों, हफ्तों या एक साल के लिए चैट को म्यूट करने की अनुमति देता था. लेकिन, अब 1 साल के लिए म्यूटिंग चैट के ऑप्षन को हमेशा के लिए हटा दिया है. नए म्यूट ऑप्शन के आने से उन यूजर्स को राहत मीलेगी जो कुछ चैट्स को कभी अनम्यूट नहीं करना चाहते हैं.  नए म्यूट फीचर को OTA अपडेट के जरिए रोल आउट किया जाएगा.

ऐप को अपडेट करने के लिए आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Play स्टोर पर जाना होगा. IPhone के मामले में, ऐप स्टोर से ही अपडेट करें. मैसेजिंग एप्लिकेशन को अपडेट करने से पहले अपने डिवाइस को एक स्थिर वाईफाई कनेक्शन से कनेक्ट करना सुनिश्चित करें.

अपडेट करने के बाद, आपको सेटिंग्स मेनू में म्यूट ऑप्शन के तहत एक लिस्ट में 'Mute Forever' फीचर मिलेगा. उस विशेष चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह उन यूजर्स के लिए एक बहुत ही जरूरी अपडेट है जो हर दिन असंख्य मैसेज से परेशान हैं. हमेशा के लिए म्यूट सुविधा ज्यादा समझ में आता है क्योंकि हम महामारी के बीच घर से काम करते हैं और इसी बीच ऑफिस वरकर्स से जुड़ने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा निर्भर रहते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंं

आने वाले दिनों में वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन में वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ने की उम्मीद है. इसके साथ, मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, Google मीट और ज्यादा के साथ कमपीट करना होगा. कुछ महीने पहले ही ऐप ने अपने वीडियॉ कालिंग में 4 से बढ़ाकर 8 यूजर्स को जोड़ने की सुविधा को लॉन्च किया था.