WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) 15 मई यानि आज लागू हो रही है. इस पॉलिसी को अब तक कई करोड़ यूजर्स एक्सेप्ट भी कर चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने नहीं किया है, तो उनके लिए व्हाट्सएप ने देर रात एक ट्वीट साझा किया है. व्हाट्सएप (WhatsApp) का साफ तौर पर कहना है कि अगर आप नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को एक्सेप्ट नहीं करते, तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. लेकिन ये भी स्पष्ट किया है की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को न एक्सेप्ट करने की वजह से कुछ फीचर का आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाट्सएप ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर दाखिल हुई याचिका पर कहा है कि, 'तमाम इंटरनेट आधारित एप की वही पॉलिसी है जो हमारी है. बिग बास्केट, कू, ओला ट्रूकॉलर, जोमैटो और आरोग्य सेतु एप भी यूजर्स का डाटा लेते हैं. आइए जानते हैं नई प्राइवेसी पॉलिसी के प्रोसेस को.

कौन-कौन से फीचर पर पड़ेगा असर (Which features will be affected)

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को ना एक्सेप्ट करने पर  यूजर अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. हालांकि उनको दूसरे यूजर से चैट मिलेगी लेकिन सिर्फ नोटिफिकेशन के माध्यम से ही वो पढ़ या फिर जवाब दे पाएंगे. इनमें आपका कॉलिंग और वीडियो फीचर भी आता, जिस पर पॉलिसी को स्वीकार ना करने की वजह से आपकी इस सुविधा पर आने वाले वक्त पर रोक लग जाएगी.

प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने के रिमाइंडर आते रहेंगे (Reminders will come for privacy policy acceptance)

हमारी  सहयोगी टीम Zee न्यूज़ के मुताबिक, यूजर्स को दूसरे यूजर से चैट मिलेगी, लेकिन सिर्फ नोटिफिकेशन के माध्यम से ही वो पढ़ या फिर जवाब दे पाएंगे. साथ ही कंपनी ने दोबारा अपने यूजर्स के लिए बयान जारी करते हुए बताया है कि किसी भी यूजर का अकाउंट डिलीट या बंद नहीं किया जाएगा. इसी के साथ ये भी बताया गया कि यूजर्स के पास ये नई पॉलिसी के एक्सेप्ट करने रिमाइंडर आता रहेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें